Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी आजमगढ़ ने आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किया बैठक

आजमगढ़ 16 मार्च-- जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु जूम मीटिंग के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एसडीएम एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी प्रत्येक दिन 10-12 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठकर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपनी आख्या रिपोर्ट पर डिजिटल सिग्नेचर अवश्य करें। 
जिलाधिकारी ने सीएमओ, तहसीलदार सगड़ी, तहसीलदार मार्टीनगंज एवं बीएसए को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को एक विशेष अभियान चलाकर गुणवत्तायुक्त तरीके से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्रधानों द्वारा धनराशि के दुरूपयोग की शिकायतों को शासनादेश के अनुसार जांच कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता को शासनादेश संलग्न कर की गयी कार्यवाही की सूचना दें। जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर जिन विभागों से संबंधित प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में पाये गये, उन अधिकारियों का तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि डिफाल्टर श्रेणी से बाहर सामान्य श्रेणी में नाम आने पर वेतन निकाला जायेगा। उन्होने कहा कि सामान्य श्रेणी में आने के बाद संबंधित अधिकारी मुख्य कोषाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अवगत करायेंगे, तब वेतन निकाला जायेगा। 

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-16.03.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh