पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा, दो युवकों की मौत
लखनऊ से मऊ जा रहे थे दोनों बाइक सवार
आजमगढ़। पवई थाना अंतर्गत हमीरपुर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में मऊ जनपद के मझवारा निवासी बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। बताया गया कि
मऊ जनपद के मझवारा ग्राम निवासी राम आशीष पुत्र विनय व मनीष पुत्र जगन्नाथ दोनों दोस्त किसी कार्यवश बाइक से लखनऊ गए हुए थे। और शुक्रवार की रात वापस लौटते समय रात करीब 9 बजे पवई थाना अंतर्गत हमीरपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर यूपीडा के कर्मचारी ने इसकी सूचना पवई थाने को दी। खबर पाकर पवई थानाप्रभारी ब्रम्हदीन पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मृतकों के पास मिले परिचय पत्र व मोबाइल फोन के माध्यम से उनकी शिनाख्त संभव हो सकी। पुलिस ने हादसे की खबर मृतकों के परिजनों को दे दी है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं। इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
Leave a comment