Latest News / ताज़ातरीन खबरें

"लोकतंत्र में मेरी भागीदारी, मैं हूं लोकतंत्र का एक सच्चा अधिकारी" -मतदाता, सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान चालू


● "पहले करें मतदान फिर हो कोई जरूरी काम"- GGS NEWS 24
●अंतिम चरण के चुनाव में दिखा जबरदस्त उत्साह,सुबह7 बजे से मतदान शुरू


आजमगढ़ : जनपद में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना रहा हर कोई अपने मत को देने के लिए जबरदस्त उत्साहित रहा बतादेंकि हर एक बूथ पर अर्धसैनिक बलों के अलावा पुलिस फोर्स के जवानों ने अपना मोर्चा सम्भाला,मतदान केंद्र पर डियूटी में लगे कर्मी / पीठासीन अधिकारी भी पूरी लगनता के साथ व्यस्त रहें। मतदाताओं ने कहा कि "पहले मतदान फिर करेंगे जलपान",किसी ने कहा"लोकतन्त्र के निर्माण में मेरी भागीदारी, मैं हूं लोकतंत्र का अधिकारी".कुछ इस तरह का लोकतंत्र के पर्व में आज़मगढ़ की जनता में उत्साह देखने को मिला। जानकारी के लिए बतादेंकि,उत्तर प्रदेश की चुनावी जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान है. जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल की 54 विधानसभा सीटों से कुल 613 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. दो करोड़ से अधिक मतदाता 54 सीटों से अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पूर्वांचल के जिन नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान शुरू है.
यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी के साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में मतदान पूरे उत्साह के साथ चल रहा है. चुनाव आयोग ने अंतिम चरण के चुनाव को भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के साथ ही केंद्रीय बलों के जवान भी तैनात किए गए है. यूपी चुनाव के अंतिम चरण में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है, 
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान पहले ही संपन्न हो चुका है. यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh