Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आओ मिलकर हम मतदान करें, एक कदम राष्ट्र निर्माण की ओर बढाये


आजमगढ़ 24 फरवरी-- जिलाधिकारी आजमगढ़ अमृत त्रिपाठी के निर्देश पर आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के अनुरोध पर जनपद के समस्त निजी, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्राओं एवं अध्यापकों तथा स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा गांव-गांव जाकर महिला मतदाताओं एवं आमजन को मतदान एवं मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता हेतु आज श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज आजमगढ़ द्वारा चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान हेतु 107, हिन्दुस्तान पब्लिक स्कूल फूलपुर द्वारा सुम्हाडीह में 100 निमंत्रण पत्र बांटे गये। राजाराम पब्लिक स्कूल सुखीपुर आजमगढ़ द्वारा चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीडी ग्लोबल यांकर्स इंग्लिश स्कूल आजमगढ़ द्वारा वि0स0 लालगंज के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 48 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 85 निमंत्रण पत्र बांटे गये। बाबा विश्वनाथ इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मार्टीनगंज द्वारा वि0स0 दीदारगंज के अन्तर्गत प्रा0पा0 करोई बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबू संत प्रसाद राय इंटर कालेज बछौर खूर्द रामगढ़ द्वारा वि0स0 सगड़ी के अन्तर्गत प्रा0पा0 इसरापार बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 45 महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी तथा मतदान हेतु 70 निमंत्रण पत्र बांटे गये। साईं इंटरनेशनल स्कूल आजमगढ़ द्वारा वि0स0 सदर के अन्तर्गत नैपुरा बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 80 महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी एवं मतदान हेतु 150 निमंत्रण पत्र बांटे गये। शिब्ली नेशनल इंटर कालेज आजमगढ़ में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 550 निमंत्रण पत्र बांटे गये। एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल अतरौलिया द्वारा वि0स0 अतरौलिया के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 75 महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी तथा मतदान हेतु 125 निमंत्रण पत्र बांटे गये। सर सैय्यद गर्ल्स स्कूल सरायमीर द्वारा वि0स0 निजामाबाद के अन्तर्गत बूथ सं0 269 कन्या पाठशाला खुदकास्ता सरायमीर पर विजिट कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान हेतु 50 निमंत्रण पत्र दिये गये। 
इसी के साथ ही कृष्णा पब्लिक स्कूल बरदह द्वारा प्रा0वि0 इरनी आजमगढ़ बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं मतदान हेतु 50 निमंत्रण पत्र बांटे गये, साथ ही 07 मार्च को अधिक संख्या में मतदान करने हेतु लोगों से अपील किया गया। फातिमा हिंद बालिका इंटर कालेज माहुल द्वारा वि0स0 फूलपुर पवई के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 75 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 80 निमंत्रण पत्र बांटे गये। सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर आजमगढ़ द्वारा वि0स0 सदर के अन्तर्गत बूथ नं0 123 पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम में 33 महिलाओं को सम्मिलित किया गया तथा मतदान हेतु 104 निमंत्रण पत्र बांटे गये। ई-शान पब्लिक स्कूल राहुआ मुस्तफाबाद द्वारा वि0स0 लालगंज के अन्तर्गत यदुनंदन इंटर कालेज बहादुरपुर पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 73 महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी तथा मतदान हेतु 176 निमंत्रण दिये गये। एचएमपीएस आजमगढ़ के छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा बूथ क्षेत्र सलेमपुर गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। तथा 07 मार्च मतदान के दिन अधिक संख्या में मतदान करने हेतु अपील की गयी। विद्यान्तर इंटरनेशनल स्कूल पटवध आजमगढ़ द्वारा वि0स0 गोपालपुर के अन्तर्गत प्रा0वि0 चक रामनगर बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 35 से अधिक महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी तथा मतदान हेतु 90 निमंत्रण बांटे गये। जैश पब्लिक स्कूल अंजानशहीद द्वारा वि0स0 सगड़ी के अन्तर्गत बूथ सं0 36, 37, 38, 39 पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौनापार हरैया पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 112 महिलाओं को मेंहदी लगायी गयी तथा मतदान हेतु 108 निमंत्रण पत्र दिये गये।  
इसी के साथ-साथ जनपद के अन्य विद्यालयों के छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा संबंधित विधान सभाओं के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाकर जागरूक किया गया तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान करने हेतु निमंत्रण पत्र बांटे गये। 

-----जि0सू0का0-आजमगढ़-24.02.2022-------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh