Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रदेश में सरकार मजबूत होगी तो कार्य दमदारी से कर पायेगी, प्रदेश में विकासशील योजनाओं का क्रियान्वयन और अपराधियों को सबक सिखाने का काम आसानी से हो पायेगा : योगी

कादीपुर सुल्तानपुर । प्रदेश में सरकार  मजबूत होगी तो  कार्य दमदारी से कर पायेगी। प्रदेश में विकासशील योजनाओं का क्रियान्वयन और अपराधियों को सबक सिखाने का काम आसानी से हो पायेगा । यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। वे कस्बे के जूनियर हाई स्कूल परिसर में भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जिले के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सुविधा प्रदान की गई है। मेडिकल कॉलेज से नौजवानों को डॉक्टर बनने की सुविधा प्रदान होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर  इंडस्ट्रियल एवं कारी डोर बनेगा और कई उद्योगों की स्थापना की जाएगी। जिससे नौजवानों को जिले में ही रोजगार मिल सके ।विकास के लिए स्पष्ट सरकार एवं दमदार काम होना चाहिए। सपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार आने पर सबसे पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए ।सपा बसपा की सरकार प्रदेश में आतंकवाद एवं अपराध लेकर आती है। सपा की सरकार में 700 एवं बसपा की सरकार में 364 दंगे हुए ।सपा के कार्यकाल में सैफई महोत्सव होता था। जिसमें न भाव था न भावना और न ही राग। सपा सरकार में नौकरियों में बंदरबांट होता था। धन उगाही की जाती थी ।जबकि डबल इंजन की सरकार ने पहला काम 86 लाख किसानों का 36000 करोड  का कर्ज माफ किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से इस जिले के तीन लाख 41 हजार किसान लाभान्वित हो रहे हैं। जिले में 84 हजार से अधिक गरीबों को आवास की सुविधा प्रदान की गई ।नब्बे हजार बृद्ध जनों को  12 हजार वृद्धा पेंशन एवं 40 हजार विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन 17हजार दिव्यांग जनों को दिव्यांग पेंशन की सुविधा प्रदान की गई ।सपा सरकार में यह सारी सुविधाएं रोक दी गई थी ।भाजपा सरकार में प्रदेश में भयमुक्त वातावरण रहा ।कर्फ्यू का स्थान कावड़ यात्रा ने ले लिया था। महोत्सव के नाम पर अयोध्या का दीपोत्सव, वृंदावन का रंगोत्सव, काशी की देव दीपावली, अयोध्या की राम नवमी एवं मथुरा के कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव आयोजित किया गया ।प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में नौकरियों में पूरी पारदर्शिता बरती। आने वाले समय में हम 5 साल में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी या रोजगार देंगे ।प्रदेश में एक करोड़ टेबलेट एवम स्मार्टफोन का वितरण होगा , जिसमे कुछ लोगो को मिल भी चुका है । दस मार्च के बाद दो करोड़ नौजवानों को स्मार्टफोन एम टेबलेट वितरित किए जाएंगे ।इस पर आने वाले खर्च का वहन स्वयं सरकार करेगी। हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश वासियों को फ्री में वैक्सीनेशन कराया। जबकि सपा की सरकार होती तो वैक्सीन बाजारों में बिक जाती ।सपा ने जिस तरह से प्रदेशवासियों को बिजली और राशन के लिए तरसाया ।उसी तरह से आप लोग उन्हें वोट के लिए तरसा दे। डबल इंजन की सरकार ने सबको फ्री में राशन दिया। दस मार्च के बाद उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुए लाभार्थियों को दो रसोई गैस के सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे ।साठ साल के ऊपर की महिलाओं को परिवहन निगम में फ्री यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी ।कॉलेज जाने वाली मेधावी बेटियों को स्कूटी एवं नौजवानों को उनके जिले में फ्री कोचिंग की व्यवस्था कराई जाएगी ।अपने तीस मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने लोगों से आने वाली 27 तारीख को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम  को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। सभा का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी ने किया। जनसभा में  भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरए वर्मा, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सोनम चिश्ती ,पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी,प्रत्याशी राजेश गौतम, जिला मंत्री संदीप सिंह ,राजित राम, सुमन सिंह ,आशुतोष सिंह मोहित, विवेक कुमार सिंह ,सर्वेश सिंह ,अंगद चौधरी ,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,  हवलदार सिंह , सन्तोष मिश्र एडवोकेट ,कादीपुर प्रमुख दिलीप चौधरी, पूर्व प्रमुख श्रवण मिश्र, अखण्डनगर प्रमुख करिश्मा गौतम, रविंद्र त्रिपाठी, नगर पंचायत चेयरमैन विजय भान सिंह मुन्ना, आनंद जयसवाल सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh