Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्वांचल के मालवीय सुल्तानपुर रत्न पंडित राम किशोर त्रिपाठी की पुण्यतिथि

कादीपुर सुल्तानपुर ।ज्ञान विज्ञान के साथ आध्यात्म का समावेश मानव में संवेदना का विकास करता है । यह मानवता के विकास का उच्चतम सोपान है। यह विचार प्रख्यात कथावाचक डा मदन मोहन मिश्र मानस कोविद ने संत तुलसीदास पी जी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के एक आयोजन में कही। वे महाविद्यालय के संस्थापक कर्मयोगी पंडित रामकिशोर त्रिपाठी की पुण्य तिथि के भावांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। पंडित राम किशोर त्रिपाठी पूर्वांचल के मालवीय और सुल्तानपुर रत्न जैसी सम्मानपरक उपाधियों से विभूषित रहे । समारोह में वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। अपना विचार रखते हुए अजय दुबे ने पंडित जी को गरीबों का मसीहा बताया। डॉ रमाशंकर मिश्र ने पंडित जी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रदूत बताया। महाविद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने पंडित के द्वारा आरंभ किए गए शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों को कुशलता के साथ संचालित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। समारोह में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आर एन सिंह ने पंडित राम किशोर त्रिपाठी के कार्यों को समाज की एक धरोहर के रूप में रेखांकित किया और सब को इस क्षेत्र में मिलकर तत्परता से इसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य सम्मिलित हुए। डॉ इंदु शेखर उपाध्याय डॉमदन मोहन सिंह डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी डॉ एस पी सिंह डॉ शैलेंद्र पांडे डॉ संजीव रतन गुप्ता डॉ अशोक कुमार पांडे डॉ अंजू सिंह डॉ कुमुद राय डॉसमीर पांडे डॉ राजकुमार डॉ सुरेंद्र प्रताप तिवारी दीपक तिवारी संजय मिश्रा अनेक प्राध्यापक एवं शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh