Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राजनैतिक दलों की रैलियों के लिये इन स्थानों पर जरूरी मानक ....

आजमगढ़ 09 फरवरी-- रिटर्निंग आफिसर 347-आजमगढ़, सदर आजमगढ़ ने अवगत कराया है कि विधान सभा निर्वाचन-2022 हेतु राजनैतिक दलों द्वारा रैली किये जाने हेतु तहसील सदर के अन्तर्गत मैदान को चिन्हित कर सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में तहसील सदर अन्तर्गत विधान सभा 347-आजमगढ़ में राजनैतिक दलों द्वारा रैली/जनसभा किये जाने हेतु मैदानों को चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा है कि केविड प्रोटोकाल (दो गज की दूरी) के मानक के सापेक्ष मेहता पार्क आजमगढ़ में 500 व्यक्ति, अन्नपूर्णा मैरेज हाल सिधारी में 90 व्यक्ति, अनुपम वाटिका मैरेज हाल सिधारी में 120 व्यक्ति, सुखदेव पहलवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में 500 व्यक्ति, एसकेपी इण्टर कालेज आजमगढ़ में 300 व्यक्ति, आचार्य नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय कोटवा में 90 व्यक्ति, मुखराम इ0कालेज वसीरपुर, रानी की सराय में 85 व्यक्ति, मार्डन पब्लिक स्कूल भदुली, सिधारी में 300 व्यक्ति, दुर्गा इण्टर कालेज सेहदा में 400 व्यक्ति, जजी का मैदान आजमगढ़ में 500 व्यक्ति, राजेन्द्र स्मारक इ0का0 सेठवल रानी की सराय में 300 व्यक्ति, कम्पोजिट विद्यालय जमालपुर बाजबहादुर में 50 व्यक्ति, आरडी मेमोरियल उ0मा0वि0 आहोपट्टी में 30 व्यक्ति, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर मेमोरियल इ0का0 आहोपट्टी में 50 व्यक्ति, श्री बालवर ग्रामीण इ0का0 करनपुर जहानागंज में 60 व्यक्ति, जनता इ0का0 गंगटिया कन्धरापुर में 180 व्यक्ति, बाबा बैजनाथ पीजी कालेज गोधपुर कन्धरापुर में 300 व्यक्ति, मन्दिर बालीश्रम किशुनदासपुर में 150 व्यक्ति, आईटीआई आजमगढ़ का मैदान में 1000 व्यक्ति, डीएवी डिग्री कालेज आजमगढ़ का मैदान में 900 व्यक्ति, आरएसएस डिग्री कालेज गाहूखोर का मैदान रानी की सराय में 600 व्यक्ति, पंचवटी मैरेज हाल बेलईसा आजमगढ़ में 250 व्यक्ति, चक्रपानपुर में 500 व्यक्ति, सुम्भी में 500 व्यक्ति, ऊॅची गोदाम रानी की सराय में 300 व्यक्ति, सैदवारा रानी की सराय में 400 व्यक्ति, चेक पोस्ट रानी की सराय में 500 व्यक्ति, किशुनदासपुर में 500 व्यक्ति, हाफिजपुर में 400 व्यक्ति, जू0हा0स्कूल मनचोभा वाली बांध में 300 व्यक्ति, उकरौड़ा बंसी बाजार में 250 व्यक्ति, जुनेदगंज बाजार में 300 व्यक्ति, आजमपुर बाजार में 350 व्यक्ति, सेहदा अनवरगंज में 350 व्यक्ति, नासिरूद्दीनपुर (लेडुआ) तहबरपुर में 250 व्यक्ति, खोजापुर घाट में 250 व्यक्ति, भदुली सिधारी में 200 व्यक्ति, पल्हनी रेलवे स्टेशन सिधारी पर 250 व्यक्ति, सिधारी हाईडिल में 300 व्यक्ति, छतवारा मोढ़ में 250 व्यक्ति, ताड़ी बाजार जहानागंज में 250 व्यक्ति, शाहखजुरा रानी की सराय में 200 व्यक्ति, अनौरा रानी की सराय में 400 व्यक्ति, दीप मैरेज हाल सिधारी में 250 व्यक्ति, बाबा बड़ैला ताल स्पोर्ट्स स्टेडियम गम्भीरवन जहानागंज में 300 व्यक्ति, श्री राम सिंह उ0मा0वि0 अकबेलपुर जहानागंज में 60 व्यक्ति, मॉ गौरी महिला पीजी का0 चकवल में 270 व्यक्ति एवं भगवान आदर्श महाविद्यालय कनैला जहानागंज में 150 व्यक्तियों की क्षमता के साथ रैली/जनसभा की जा सकती है।
उपरोक्तानुसार स्थल पर राजनैतिक दलों/उम्मीदवारों के द्वारा सभा/कार्यक्रम किये जाने हेतु कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करने हेतु कार्यक्रम में अधिकतम 500 व्यक्ति उपस्थित होंगे। रोड शो, पद यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली तथा जुलूस पूर्ववत प्रतिबन्धित रहेंगे। डोर-टू-डोर कैम्पेन के तहत 20 व्यक्तियों की संख्या पूर्ववत बनी रहेगी। रात्रि 8ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक प्रचार अभियान के सम्बन्ध में प्रतिबन्ध पूर्ववत जारी रहेंगे। यदि राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सीमा सख्त है या इन्डोर हाल या खुले मैदान के सम्बन्ध में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में प्रतिशत निर्धारित किया गया है, तो इस सम्बन्ध में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये निर्देश प्रभावी होंगे। मैदानों का आवंटन समान रूप से ई-सुविधा पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। इन मैदानों की क्षमता का निर्धारण उपरोक्तानुसार किया गया है। मैदानों में प्रवेश एवं निकास से एकाधिक स्थान होने चाहिए, ताकि व्यक्तियों के आवागमन के कारण भीड़ इकट्ठी न हो। सभी प्रवेश द्वारा पर पर्याप्त हैण्ड हाइजीन एवं थर्मल स्कैनिंग की पर्याप्त व्यवस्था हो। प्रवेश द्वारों एवं रैली क्षेत्र में पर्याप्त हैण्ड सेनिटाइजर रखे जायें। बैठने की व्यवस्था में पर्याप्त शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निर्धारित खुले मैदानों में लोगों को विभिन्न समूहों में बांटकर अलग-अलग व्यवस्था की जानी चाहिए और उन समूहों को पृथक- पृथक किये जाने हेतु व्यवस्थायें की जानी चाहिए। इस सम्बन्ध में आयोजक आवश्यक प्रतिबन्ध सुनिश्चित करेंगे। आयोजक तथा सम्बन्धित राजनैतिक दलों द्वारा मीटिंग तथा रैली में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों से राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। कोविड प्रोटोकाफल एवं दिशा-निर्देशों के किसी भी उल्लंघन के लिए आयोजक उत्तरदायी होंगे। कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करेगा। किसी भी व्यक्ति विशेष के प्रति अभद्र भाषा, अश्लील टिप्पणी, नारेबाजी नहीं की जायेगी। किसी भी सार्वजनिक अथवा निजी सम्पत्ति को कोई क्षति नहीं पहुंचायी जायेगी। यदि कोई सार्वजनिक अथवा निजी सम्पत्ति क्षतिग्रस्त की जाती है, तो आयोजक से क्षतिपूर्ति की वसूली तथा उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।
किसी भी सन्त, महापुरूष की मूर्ति, स्मारक, संस्था, संग्रहालय या धार्मिक स्थल की अवमानना अथवा क्षति कारित नहीं की जायेगी। सार्वजनिक स्थल, सड़क/यातायात बाधित नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आते-जाते समय या स्थल पर दुकानदारों व ठेले वालों के साथ संयमित व्यवहार किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। अनुमति में दी गई निर्धारित स्थल एवं समय सीमा समाप्त होने के उपरान्त कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा। यदि ऐसा किया जाता है तो स्थलीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आयोजक पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं स्टाफ हेतु आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक संसाधन यथा फेसकवर्स, मास्क, हैण्ड सेनिटाइजर तथा फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु दो गज की दूरी बनाये रखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगन्तुकों के प्रवेश एवं निकास के लिए अलग-अलग एवं यथा सम्भव एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त थर्मल स्कैनिंग एवं शारीरिक दूरी तथा मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु वालण्टियर्स की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। आयोजक चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे। अधिकतम 02 साउण्ड बाक्स का प्रयोग करेंगे।
उपरोक्त शर्तों का अनुपालन न होने अथवा किसी भी भाँति लोक शान्ति एवं व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में उपरोक्त अनुमति स्वतः निरस्त मानी जायेगी तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा-51 से 60 तक तथा आईपीसी की धारा 188 के अन्तर्गत आयोजक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-09-02-2022-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh