Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पाकड़पुर के दुर्गा जी के मंदिर पर 7 दिवसीय भव्य संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा आयोजन

माहुल( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पाकड़ पुर के दुर्गा जी के मंदिर पर 7 दिवसीय भव्य संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा आयोजन चल रहा है ।इस दौरान मां दुर्गाजी एवं श्रीकृष्ण के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । वही श्रीकृष्ण का जन्म होते ही महिला एवं पुरूष खुशी से नाचने लगे ।
आयोजन के 5 वें दिन रविवार को प्रबचनकर्ता श्री कौशिक महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए भक्त एवं भगवान की कथा सुनाई जिसे सुनकर लोग भक्ति रस में गोता लगाते रहे । श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर संगीतमयी कथा वर्णन किया गया । श्रीकृष्ण के जन्म होते सोहर गीत महिलाओ द्वारा प्रस्तुत किया गया । भगवान श्रीकृष्ण जन्म के जन्म की कथा पर खुशी में महिलाए नाचने लगी । कथावाचक कौशिक जी महाराज जी ने कहा भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण धर्म की स्थापना एवं दुष्टों के संहार के लिए हुआ था । भगवान श्री कृष्ण ने सर्वप्रथम बाल्यकाल से ही कंस के अत्याचार को समाप्त करने के लिए अपनी लीला शुरू कर दी थी । अनेक आसुरी शक्तियों को समाप्त की लीला श्रीमद्भागवत में वर्णित है । बीच बीच मे भक्तिमय जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा ।
इस मौके पर अरुण कुमार उपाध्याय ,ओम प्रकाश जायसवाल , कविता ,पूनम ,आशु जायसवाल ,राहुल यादव ,हरकेश यादव , विपिन उपाध्याय ,देवेंद्र उपाध्याय ,संतोष उपाध्याय ,अशोक उपाध्याय ,रामानंद उपाध्याय ,शुभम उपाध्याय ,आदि लोग रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh