ड्रोन द्वारा दवाओं के छिड़काव कर दिखाया गया प्रदर्शनी में सफल परीक्षण
मऊ : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी, मऊ में कल दिनांक 29 जनवरी 2022 को केंद्र शैक्षणिक प्रक्षेत्र पर ड्रोन द्वारा दवाओं के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
एक संस्था द्वारा केंद्र पर कराए गए इस परीक्षण के अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. एल. सी. वर्मा ने बताया कि जनपद मे पहली बार ड्रोन द्वारा किसी भी कीटनाशक एवं उर्वरक का स्प्रे 10 से 15 मिनट में किया जा सकता है इससे समय और पानी दोनों की बचत होती है। केला एवं पपीता जैसी ऊंची फसलों के लिए तो यह तकनीक काफी लाभकारी है क्योंकि केला, पपीता में सामान्य स्प्रे से दवा छिड़कना काफी मुश्किल हो जाता है। द्रोण मशीन को एक बार चार्ज करने पर तीन से चार एकड़ में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। इससे गीले खेत में भी बिना खेत में उतरे दवा का छिड़काव हो सकता है जबकि ऐसी दशा में आदमी से छिड़काव कराना काफी मुश्किल हो जाता है। किसानों को उर्वरक का घोल बनाने की विधि एवं परीक्षण हेतु उपलब्ध कराने वाली संस्था के पाइलेट नईम अख्तर द्वारा केंद्र के वैज्ञानिकों को पूरी तकनीक तथा इसके परिचालन की बारीकियों के बारे में बताया गया।
द्रोण द्वारा प्रदर्शन कराये जाने के दौरान उपनिदेशक कृषि श्री एस. पी. श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी श्री उमेश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, एस. डी. ओ. श्री मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष हलधरपुर श्री शत्रुनजय सिंह एवं बी.टी.एम. अंगद कुशवाहा, दुर्गेश कुमार सिंह, सुजीत गिरी, राघवेंद्र दिव्यांशु, रंजन सिंह, प्रशांत कुमार प्रजापति, नितेंद्र सिंह चंदेल, बृजमोहन कुमार सिंह के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर एल सी वर्मा इंजीनियर एस.एन. सिंह चौहान, डॉक्टर बी के सिंह, डॉक्टर अंगद प्रसाद डा. अजीत वत्स एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री लाल पंकज सिंह के कुशल निर्देशन में द्रोण द्वारा प्रदर्श कराया गया।
Leave a comment