Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस पहुंची तो भागे गोवंश हत्यारोपी, डेढ़ कुंतल मांस व दो गोवंश बरामद

खुटहन जौनपुर : खुटहन थाना अंतर्गत तिघरा बाजार के बगल स्थित एक बाग में मंगलवार की रात गोकशी किए जाने की जानकारी होते ही मौके पर पहुँची पुलिस को देख गोहत्यारे फरार हो गए। पुलिस ने दो गोवंश और डेढ़ क्विंटल मांस मौके से बरामद किया है। उसे नहर के किनारे मिट्टी खोद गड्ढे में ढक दिया गया। दोनों गोवंशो को पशुशाला भेज दिया गया। पुलिस ने दबिश देकर वारदात के दूसरे दिन एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया।

खुटहन गांव निवासी विहिप के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर चन्द्रभान गुप्ता और बजरंग दल संयोजक बृजेश दूबे रात में बाइक से किसी काम के लिए गौसपुर बाजार जा रहे थे। वे तिघरा स्थित स्कूल पार कर रहे थे कि उन्हें गोवंश के होंकाड़ने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखे तो कई लोग गोवंशो पर धारदार हथियार से वार करते दिखे। वे दूर आकर इसकी सूचना पुलिस को दिए। घटना की सूचना पर तेजी दिखाते पूरे दल बल के साथ मौके पर प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दूबे पहुँच गए। पुलिस की भनक लगते ही गोहत्यारे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। विहिप के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता ने एक नामजद सहित छह के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस आरोपितो की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की गोहत्या में सामिल जहाना देवी कहीं भागने के फिराक में पनौली तिराहे पर खड़ी है। मौके पर पहुँची पुलिस उसे हिरासत में ले लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh