Latest News / ताज़ातरीन खबरें

90 से एमएलसी हूं ,जो मोदी - योगी ने किया कोई न कर सका : शैलेन्द्र प्रताप सिंह

●एमएलसी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर स्वागत का सिलसिला है अनवरत जारी

सुल्तानपुर।सुलतानपुर से चार बार एमएलसी रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके स्वागत व अभिनन्दन का सिलसिला अनवरत जारी है।शैलेन्द्र प्रताप सिंह पिछले चार बार सुलतानपुर - अमेठी क्षेत्र से एमएलसी रह चुके है।रविवार को उनके भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,जिला मंत्री विवेक सिंह,भाजपा नेता अखिलेश जायसवाल, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक बाबी सिंह, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह , मीडिया विभाग के जिला संयोजक अरूण द्विवेदी, प्रिंस सिंह, विकेश सिंह आदि ने विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह के दीवानी चौराहा के पास स्थित उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की और उनको स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।उधर वालीबाल संघ के जिला महासचिव वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन ने एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के भाजपा में शामिल होने पर खिलाड़ियों के साथ उनका वालीबाल संघ के जिला संरक्षक होने के नाते अंगवस्त्र देकर अभिनन्दन किया।इस दौरान एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी सर्वसमाज के विकास व खुशहाली के लिए काम करती है।भाजपा सरकार ने विकास कार्यों से जनता का दिल जीता है।उन्होंने कहा मैं सन 1990 से एमएलसी हूं। हर दलों की सरकार देख चुका हूं। जितना मोदी - योगी सरकार ने किसानों के हित में काम किया है गरीबों दलितों शोषितों के लिए योजनाएं लाई हैं।इतना कभी किसी सरकार ने गरीबों,दलितों व शोषितों के लिए नहीं किया है।उन्होंने कहा आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी पांचो विधानसभा सीटें जीतकर इतिहास रचेगी।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह जिले के लोकप्रिय, कर्मठ, ईमानदार व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता व सेवा करने वाले नेता हैं।उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को पांचो विधानसभा में मजबूती मिलेगी।आपको बतादें रविवार को एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं यूपी प्रभारी अनुराग सिंह ठाकुर के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।इस दौरान कार्यकर्ताओं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस मौके पर दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डिम्पल सिंह,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह,डा. अजय सिंह, सूरज शुक्ला,अजय पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh