Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिले की 175 साधन सहकारी समितियां बन्द पड़ी है तो कँहा से,अन्नदाता को मिलेगा,...

अन्नदाताओं को आसानी से, बीज और खाद, उपलब्ध हो, इसी के तहत, साधन सहकारी समितियों की स्थापना की गई थी, जँहा से क्षेत्रीय किसानों को, आसानी से बुआई के समय खाद और बीज मिल सके, पर 175 साधन सहकारी समितियों के बन्द होने के चलते और सचिवों की कमी की वजह से ज्यादा तर समितियों से खाद और बीज, नही मिल रहे है ये कहना है जिला सहायक निबन्धक सहकारी समिति के, ए के द्विवेदी का, उनका कहना है कि जिले के एक एक सचिव के जिम्मे चार पाँच, समितियों का चार्ज दिया गया है, जब सचिव एक समिति खोलता है तो बाकी बंद ही रहेगी,अन्नदाताओं की इस समस्या को, जब दैनिक अखबारों,औऱ न्यूज चैनलों के साथ, सोशल मीडिया के जरिये उजागर हुआ तो, जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी, ने जाँच कराई तो, बहुत ही चौकाने वाला, मामला उजागर हुआ, तो डीएम के निर्देश पर, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समिति के ए के द्विवेदी ने जाँच कर रिपोर्ट डीएम सौपी, द्विवेदी ने रिपोर्ट में बताया कि जिले में, कुल 250 सहकारी समितिया है जिसमे, इस समय, 175 सहकारी समितिया बंद पड़ी है, वर्तमान समय मे केवल 75 सहकारी समितिया संचालित है, फिर भी सचिवो के कमी के चलते, एक एक सचिव के जिम्मे, चार से पाच समितियां है, रिपोर्ट में उदाहरण के तौर पर द्विवेदी ने बताया कि लालगंज ब्लॉक मे 12 समितियां है, सचिवो की किल्लत के चलते, एक एक सचिव के जिम्मे 6- 6 समितियों का चार्ज है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh