Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर पुलिस हुआ सख्त, दोषियों के प्रति कठोर कार्यवाही का निर्देश

बूढ़नपुर थाना कप्तानगंज के देउरपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा भीड़ लगाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।इस बात की सूचना गांव के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही कप्तानगंज उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल, नित्यानन्द, सिंह, आदि द्वारा मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटाया गया।वही उसी गांव के पड़ोसी रामनयन द्वारा आरोप लगाया गया कि मेरे गाँव के रामप्रसाद पुत्र त्रिपाल द्वारा कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म मे परिवर्तन कराया जाता है।यह कार्यक्रम 4 माह पूर्व से चल रहा है।जो भी गांव का व्यक्ति ऐसा नहीं करता उसको मारपीट कर गांव से भगाया जाता है।मेरे द्वारा मना करने पर 10 दिन पूर्व मुझे रामप्रसाद व अन्य लोगों द्वारा मुझे मारपीट कर घायल कर दिया गया।इस संबंध में कप्तानगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है।वही जहाँ एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है।वही हजारों की भीड़ जुटाई जा रही है।बिना मास्क के हजारों लोग इकठ्ठा हो रहे है।कोविड गाइडलाइन का किसी द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है।इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता व क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र ने क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर लालता प्रसाद साहू से बात की व कहा कि इस तरह के धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की जाय।ताकि कोई भी व्यक्ति दुबारा ऐसा न कर सके।सीओ बूढ़नपुर ने इंस्पेक्टर कप्तानगंज से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।पीड़ित ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही की मांग की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh