Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला किसान दिवस का आयोजन : अम्बेडकरनगर

अम्बेडकर नगर।    राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आज महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत "महिला किसान दिवस" का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अकबरपुर की अध्यक्ष श्रीमती सरिता गुप्ता, विधायक टांडा के प्रतिनिधि श्री श्याम बाबू, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सतत कृषि में लगी हुई समूह की 1000 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। पूरा आयोजन महिलाओं के एक महोत्सव के रूप में मनाया गया। सभी विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी लगाई गई थी विकासखंड टांडा विकासखंड अकबरपुर तथा अन्य विकास खंड उसे भी बहुत से स्टाल लगाए गए थे।जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा स्टॉल का उल्लंघन करने के पश्चात महिला किसान दिवस का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी उसके उत्पादों वह कार्यक्रम के आयोजन के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा यह निर्देश दिया की जनवरी माह में स्वयं सहायता समूह का चार दिवसीय मेला मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाए जिससे जनपद वासियों को यह पता चल सके कि स्वयं सहायता समूह क्या-क्या उत्पाद बना रहे हैं वह कहां कहां मिलता है जिससे समूह के उत्पादन का बिक्री हो सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया किसमूह द्वारा बनाए गए स्वेटर को यथाशीघ्र दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कृषि कार्य में संलग्न उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिला किसानों का मोमेंटो देकर सम्मान किया इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में अच्छा काम करने वाली पांच कैडर को भी मूवमेंट को देकर सम्मानित किया।यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं में प्रथम 10 स्थान पाने वाली बालिकाओं का भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता समूह को समस्त योजनाएं देने के लिए आश्वासन दिया उपायुक्त तथा रोजगार द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। सभी जिला मिशन प्रबंधक सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधक सहायक विकास अधिकारी आईएसबी इस कार्यक्रम के लिए पिछले 3 दिनों से तैयारी कर रहे थे उनका कार्यक्रम सफल रहा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh