Latest News / ताज़ातरीन खबरें

इस सामुदायिक शौचालय में जाने से पहले हो जाये सावधान, इस शौचालय की गायब हैं टँकी

अम्बेडकर नगर :विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में वर्षो से अधूरा पड़े सामुदायिक शौचालय में बिना शौचालय सीट बैठाए बिना शौचालय गड्ढा बने ही केयर टेकर के नाम पर सत्ताईस हजार रुपए दिसम्बर 2021 में निकाल कर बन्दरबांट कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर इतना बड़ा घोटाला किया गया परन्तु विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के धन का बन्दरबांट किये जा रहा है ।केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर ग्रामसभा में सामुदायिक शौचालय के लिए करोड़ों रुपया बर्बाद करती है पर क्या इसका लाभ लाभार्थी को मिल पाता है बल्कि केयर टेकर के नाम पर 27 हजार रुपए का बड़ा घोटाला जरूर किया जा रहा है इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारी नहीं लेते । पंचवर्षीय योजना बीतने के बाद भी अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय शासन प्रशासन को मुँह चिढ़ा रहे हैं और सिर्फ शोपीस बनकर घोटाले करने की राह आसान कर रहे हैं । मालूम हो सामुदायिक शौचालय मौके पर बाहर से रंगरोगन एवं प्रधान जी के नाम का बोर्ड व्यवस्थित तरीके से लगा हुआ हैपरन्तु शौचालय निर्माण अभी तक नही हुआ है । सरकार हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है या करा चुकी है जहां पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है वहां पर सफाई व देखरेख के लिए केयर टेकर को चार माह का चौबीस हजार मानदेय व तीन महीने के लिए साफ सफाई का तीन हजार रुपये भी सरकार दे रही है। देखभाल के लिए समूह द्वारा महिला चयनित की गई है परंतु क्या सफाई के लिए नियुक्त महिला अपनी ड्यूटी कर रही या नहीं अथवा बिना शौचालय निर्माण पूरा हुए ही साफ सफाई के नाम पर आने वाले पैसों की बंदरबाट हो रही है जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच करने की जहमत नहीं उठाते हैं । विकास खण्ड जहाँगीर गंज के ग्राम पंचायत कल्यानपुर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण सिर्फ बाहर से चमक रहा है अंदर न तो शौचालय सीट बैठी है न तो बाथरूम व अन्य कमरों का फर्श ही बना है,न पानी है और न शौचालय के गड्ढे बने हैं लगभग दो लाख रुपये की लागत से बना ग्राम पंचायत कल्यानपुर का सामुदायिक शौचालय सारा धन खर्च करने के बाद भी निष्प्रयोज्य पड़ा है । जबकि कागजों में उद्घाटन किया जा चुका है सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश कुमार इस सम्बन्ध में पूछने पर कोई जानकारी देने के बजाय टरकाते रहते हैं क्योंकि 27 हजार रुपए के घोटाले में प्रधान के साथ मिलकर बन्दरबांट कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य शशांकमणि गोंड़, रामधारी, रीता, प्रमिला, गुरुदीप, सुनीला, कमलेश कुमार एवं ग्रामीणों ने घोटाले में शामिल लोगों की जाँच कर ग्राम पंचायत अधिकारी को हटाने एवं सख्त कार्यवाही करने की माँग खंडविकास अधिकारी से की है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh