Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तू तू मैं मैं के बीच अधेड़ की गई जान,परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया पांच घंटे तक जाम

अम्बेडकर नगर : थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम इटौरी बुजुर्ग निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की हृदयगति रुकने से मौत हो गई परिजनों ने शव को जहाँगीरगंज राजेसुल्तानपुर मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया कई घण्टे बाद अधिकारियों के समझाने और प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर लगभग 5 घण्टे बाद जाम हटाया जा सका । मालूम हो ग्राम पंचायत इटौरी बुजुर्ग निवासी लोकनाथ मिश्रा पुत्र माता प्रसाद के घर के सामने से इंटरलाकिंग लग रही थी जिसका विरोध लोकनाथ एवं उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा था सुबह लगभग 9 बजे जब ईंट लेकर ट्रैक्टर पहुँचा तो लोकनाथ एवं उनके पट्टीदार राजेन्द्र प्रसाद व निखिल मिश्रा में कहासुनी हो गयी इसी दौरान ग्राम प्रधान भुवाल गोंड़ भी मौके पर पहुँच गये और कहा कि 25 वर्ष पहले लगे खड़ंजे पर इंटरलाकिंग लग रही है जिसे रोकने का प्रयास गलत है ।आपसी तू तू मैं मैं के बाद लोकनाथ को हार्ट अटैक आ गया और परिजन जब तक अस्पताल पहुँचते उनकी मौत हो गई ।मृतक की पत्नी सुनीता देवी एवं ग्रामीण मौत का कारण अपने दोनो पट्टीदारों एवं ग्राम प्रधान पर लगाते हुए शव को जहाँगीरगंज मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और कार्यवाही करने की माँग करने लगे । सड़क जाम होने की सूचना पर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये और दोनो तरफ सैकड़ो गाड़ियों का जाम लग गया जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और लगभग चार घण्टे सड़क पर जाम लगा रहा । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा, थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज शम्भूनाथ मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गये और परिजनों को समझा बुझाकर रास्ता साफ करने का प्रयास किया लेकिन यह प्रयास असफल रहा । कुछ समय बाद क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टमटा, उपजिलाधिकारी आलापुर ,विधायक अनीता कमल ,वरिष्ठ सपा नेता योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी एवं अपर जिलाधिकारी ने भी धरना स्थल पर पहुँचकर परिजनों एवं ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर सड़क से जाम हटाया जा सका । मृतक की पत्नी सुनीता देवी की तहरीर पर राजेन्द्र प्रसाद,निखिल मिश्रा व ग्राम प्रधान भुवाल गोंड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने व शव के पोस्टमार्टम कराए जाने के आश्वासन पर सड़क से जाम खत्म किया गया । थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दिया । लोकनाथ की अचानक मौत से घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh