Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ट्रक नम्बर बदलकर हरियाणा से बिहार जा रही 207 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

रोहनिया -वाराणसी- रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत नेशनल हाइवे पर हरियाणा से बिहार तस्करी करके भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस बल के साथ वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डीसीएम लदी शराब तस्करी कर नेशनल हाइवे से बिहार भेजी जा रही है। इंस्पेक्टर रोहनिया ने चौकी प्रभारी अखरी संतोष तिवारी को अखरी के पास घेराबंदी करने की सूचना दी। पुलिस फोर्स ने अखरी के पास डीसीएम गाड़ी रोककर तलाशी लिया तो शराब की पेटियां भरी थी।तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया। जिसके बारे में चालक से पूछताछ किया तो उसने बताया कि यूपी में दूसरा नंबर और बिहार के लिए अलग नंबर प्लेट लगाते हैं कि मुखबिरी न हो। पुलिस को डीसीएम ट्रक से तलाशी के दौरान 97 पेटी जिसमें 1164 बोतल और 110 पेटी छोटी शीशी जिसमें 5280 शीशी बरामद हुई है।ट्रक से शराब तस्करी कर ले जा रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम रविन्द्र 45 वर्ष, निवासी खोई खैरा, खोदा सोनीपत हरियाणा और रवि वर्मा 30 वर्ष निवासी शंकर पुर, छावनी तहसील मोहम्दी, लखीमपुर खीरी बताया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh