Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हाड़ कंपा देने वाली ठंड मे पिघला समाज सेवी दिल, जरुरत मंदो को बाँटे कम्बल और किया अलाव की व्यवस्था

महराजगंज आजमगढ़ |हाड़ कंपा देने वाली ठंड मे पिघला समाज सेवी दिल, जरुरत मंदो को बाँटे कम्बल और किया अलाव की व्यवस्था | विगत कुछ दिनों से ठंड और कुहरे का कहर देखने को मिल रहा है |पुरे दिन मे एकाध घंटे के लिए ही सूर्यदेव के दर्शन हो पा रहा है नहीं तो वो भी नहीं| ऐसे मे लोगों का घर से निकल पाना जहाँ चुनौती बना हुआ है तो वहीँ गरीबों और असहाय के लिए घर मे भी रह पाना मुश्किलों भरा काम है | जबकि दो वक्त की रोटी के लिए घर से बाहर काम की तलाश मे बाज़ारों मे भटकने वाले मजदूरों के साथ साथ राहगीरों के लिए ठंड से बचना किसी चुनौती से कम नहीं है | गरीबों, जरुरत मंदो और राहगीरों की मुश्किलों को देखकर भी अनदेखा करने वाली स्थानीय जिम्मेदार इकाईयों को शर्मशार करते हुए महराजगंज के स्थानीय समाज सेवी और व्यवसाई विजय चंद जायसवाल और उनके सुपुत्र डॉ सुनील जायसवाल का दिल पिघल गया और जरुरत मंदो की मुश्किलों को कुछ कम करने की नियत से मदद का हाथ बढ़ाया जिसकी सराहना स्थानीय जरुरत मंदो के होठों तक स्वाभाविक रूप से आने लगी है | बतादें कि विगत कुछ दिनों से समाज सेवी परिवार नगर पंचायत के चौक चौराहों सहित वार्डों मे ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था अपने निजी मद से कर रही है तो वहीँ नगर पंचायत के हर वार्डों मे रह रहे जरुरत मंदो और गरीबों मे कम्बल का वितरण लोगों का हाल चाल ले रही है | इस सम्बन्ध मे ज़ब डॉ सुनील जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने इसे मानव सेवा बताते हुए लोगों से भी अपील किया कि यदि सम्भव हो तो समाज के उन लोगों जो सक्षम हों,को सामने आकर मानव सेवा करते हुए जरुरत मंदो और गरीबों की मदद करनी चाहिए |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh