Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ की 10 के दसों सीट पर बहुजन समाज पार्टी की होगी जीत : बहुजन समाज पार्टी

आजमगढ़ की 10 के दसों सीट पर बहुजन समाज पार्टी की जीत होगी मुख्यमंत्री बहन मायावती होंगी आजमगढ़ विधानसभा दीदारगंज के वी इंटर कॉलेज के प्रांगण में बहुजन भाईचारा कार्यकर्ता की कैडर कैंप में रसड़ा के विधायक विधान मंडल नेता उमाशंकर सिंह ने लोगों को का अभिवादन करते हुए कहा आज जो लोग यह भ्रम में है कि बहुजन समाज पार्टी को कोई पूछने वाला नहीं है लेकिन उनको पता नहीं है कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता अपनी सूझबूझ से पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करते हैं कोई भी कार्यकर्ता रोड पर उद्दंडता नहीं करते हैं बहुजन समाज पार्टी 20 परसेंट से शुरुआत करती है जबकि कई लोग 7 परसेंट से सिर्फ सरकार बनाना चाहते हैं बहुजन समाज अनुशासित पार्टी है बहुजन समाज से सपा और बीजेपी दोनों घबरा गई है इसीलिए कहीं भी किसी मंच पर बहुजन समाज पार्टी की बात नहीं होती है सपा भाजपा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं दीदारगंज विधानसभा से भूपेंद्र सिंह मुन्ना को प्रभारी प्रत्याशी आप लोगों के बीच में आए हैं ठेकमा जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख कई बार प्रतिनिधि कर चुके हैं कार्यक्रम अध्यक्षता विजय प्रताप सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकर वह मान्यवर कांशीराम के के चित्र पर माल्यार्पण कर लालगंज की सांसद संगीता आजाद विधायक आजाद अरिमर्दन कई विधानसभा के प्रति प्रभारी प्रत्याशी विनोद चौहान अब्दुल सलाम पूर्व विधायक सिकंदर कुशवाहा दयाराम भास्कर डॉ हरी राम अशोक राजभर कई नेता मौजूद रहे अपने संबोधन मैं भूपेंद्र उर्फ मुन्ना सिंह प्रभारी प्रत्याशी दीदारगंज अभिवादन करते हुए कहां की जिस प्रकार से बहन मायावती ने हमारे ऊपर भरोसा किया है हम आप लोगों के बल पर आप लोगों के सहयोग से विधानसभा पहुंचेंगे और बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी बहन मायावती मुख्यमंत्री होंगी वर्तमान सरकार व पिछली सरकार गरीबों मजदूरों को सिर्फ ठगा है यह सरकार बनते ही जो सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल यहां आया है प्रार्थना पत्र दिया है तो सफाई कर्मचारियों को जो भी मांगे हैं उसको तत्काल ध्यान में रखा जाएगा रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने भी यही आश्वासन दीया के बहन मायावती के मुख्यमंत्री बनते हैं सभी को ध्यान में रखते हुए मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरी की जाएगी अंततः अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में दीदारगंज विधानसभा में जनसैलाब को देखते हुए यह पूर्णतया विश्वास हो गया है कि जो विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही थी वह पूर्णतया साफ हो गया है कि आजमगढ़ में दसों विधानसभा में 2022 के चुनाव में जीत दर्ज कराई जा सकती है जनसैलाब का बार-बार अभिवादन उन्होंने किया


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh