Latest News / ताज़ातरीन खबरें

2,19,112 पेंशनरों के खाते में पेंशन की धनराशि आनलाइन हस्तांतरित :आजमगढ़ :

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं (वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजना) के अंतर्गत 98.284 लाख लाभार्थियों को बढ़ी हुई दरें रू0 1000 प्रतिमाह की दर से 03 माह का रू 2,955.36 करोड़ पेंशन राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद वाराणसी, चित्रकूट, देवरिया, सहारनपुर आदि जनपदों के वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन के पेंशनरों से संवाद किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कल्याणकारी सरकार का दायित्व बनता है कि वह अपने नागरिकों के सुख व दुःख में सहभागी बनकर हरसंभव सहयोग करे। इसी क्रम में सरकार वृद्धावस्था, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजन व कुष्ठ रोगियों की पेंशन में बढ़ोतरी कर रही है। उन्होने कहा कि कोरोना कालखंड में महामारी के शिकार हुए व्यक्तियों के परिजनों को रू0 50,000 उपलब्ध कराने के साथ ही आश्रित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में इस योजना का लाभ बड़ी संख्या में बच्चों को प्राप्त हो रहा है। उन्होने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन के 56 लाख लाभार्थी, निराश्रित महिला पेंशन की 31 लाख लाभार्थी, दिव्यांगजन पेंशन के 11 लाख 17 हजार लाभार्थी व कुष्ठावस्था पेंशन के 11 हजार 400 लाभार्थी हैं। इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट आजमगढ़ स्थित एनआईसी सभागार में विधान परिषद सदस्य, विजय बहादुर पाठक जी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन योजना के कुल 15 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से पेंशन का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत बालकिशुन, बेलनाडीह, हरिश्चन्द्र बेलनाडीह, सुरजन बेलनाडीह, श्रीमती कुमारी बेलनाडीह, सोनई बेलनाडीह, निराश्रित महिला पेंशन के अन्तर्गत श्रीमती जगपत्ता देवी बेलनाडीह, श्रीमती रेशमी भारती बेलनाडीह, श्रीमती अनीता राजभर बेलनाडीह, श्रीमती उर्मिला बेलनाडीह, श्रीमती लक्ष्मी बेलनाडीह तथा दिव्यांग पेंशन के अन्तर्गत सरोज गिरी बेलागर चण्डेश्वर, मुअज्जम अली सहरिया निजामाबाद, संजय डोडोपुर निजामाबाद, राधिका गुलामी का पुरा व रामदेव हुमासपुर बड़ागांव, शामिल हैं।
जनपद आजमगढ़ में वृद्धावस्था पेंशन के 139640 पेंशनरों के खाते में रू0 212420000, निराश्रित महिला पेंशन के 45171 पेंशनरां के खाते में रू0 69373000 तथा दिव्यांग पेंशन के 34304 पेंशनरों के खाते में रू0 70972000, इस प्रकार कुल 219112 पेंशनरों के खाते में रू0 352765000 पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर विधायक सगड़ी वन्दना सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, उपनिदेशक समाज कल्याण सुरेश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन चौहान, जिला दिव्यांगजन/प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रजीत मौर्य, आलोक रंजन, धर्मदेव भारती, रवि, संजय शाही, अमरेन्द्र एवं पेंशनर उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh