Latest News / ताज़ातरीन खबरें

त्रों को प्रधानमंत्री आवास देने के शिकायती पत्र के क्रम में परियोजना निदेशक द्वारा स्थलीय जांच

(अम्बेडकरनगर) विकास खण्ड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर के ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी से अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने के शिकायती पत्र के क्रम में परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद द्वारा स्थलीय जांच की गई जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों की शिकायत सत्य पायी गयी जबकि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा दो दर्जन से अधिक बाहरी लोगों को गाँव में बुलाकर ग्रामीणों को धमकाया गया और जाँच को प्रभावित करने का प्रयास किया गया ।मालूम हो ग्राम पंचायत सदस्यों ने रविन्द्र पुत्र फिरतू की शिकायत वाहन UP45 AF 3413 रहने के कारण की थी फिरता देवी पत्नी प्रेमनाथ के पास पक्का आवासीय मकान होते हुए आवास की पहली किश्त जारी कर दी गई है प्रेमा देवी पत्नी अवधेश के पास पक्का चार कमरे का आवासीय मकान है उन्हें भी आवास के लिए चयनित किया गया है और पहली किश्त जारी कर दी गई है यशोदा देवी पत्नी सीताराम के पास पहले से ही पक्का आवासीय मकान उपलब्ध होने पर भी आवास योजना में चयनित किया गया है। वही ग्राम सभा में दलसिंगार पुत्र बदलू को वर्ष97/98 व वर्ष 2020/21में एक ही व्यक्ति को दो बार आवास देने की शिकायती पत्र ग्राम पंचायत सदस्यों ने किया है । प्रेमा पत्नी शिवप्रसाद के पास पक्का आवासीय मकान रहते हुए 20/21 में आवास देने बिन्दू पत्नी रोहित पक्का आवासीय मकान होते हुए भी आवास देने,
हौसिला पुत्र टिलठू को वर्ष 20/21में प्रधानमंत्री आवास दिया गया है जो बना ही नहीं है क्योंकि इनके पिता को वर्ष 2009/10 में इंदिरा आवास मिला था जो बना हुआ है । हौसिला टिलठू के एकमात्र पुत्र है जिन्हें आवास देकर पैसे का बन्दरबांट कर लिया गया है। सत्यपाल पुत्र घुल्लू को पक्का आवासीय मकान उपलब्ध रहते हुए 20/21 में प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की शिकायत सदस्यों ने की थी जो स्थलीय जाँच में सत्य पायी गयी ।जाँच के बाद पीडी राकेश प्रसाद ने बताया कि अपात्रों को आवास चयनित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । वही शिकायत करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने बताया कि पीडी की जाँच में गांव से बाहर के लोगों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता अपनी बात पूरी तरह नही रख सके क्योंकि सदस्यों को डराया धमकाया गया और मौके पर जाने से रोका गया जिससे अपात्र अपनी बात झूठ बताकर सही साबित कर सकें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh