Politics News / राजनीतिक समाचार

पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया पेट्रोल पंप पर धरना

 महराजगंज (आजमगढ़)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वान एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिला महासचिव रविकांत त्रिपाठी व पी.सी.सी. सदस्य संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में महराजगंज स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को 11 बजे धरना दिया तथा प्रदर्शन किया ।
    इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की तथा प्रदर्शनकारी अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे ।
    इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महासचिव ने कहा कि पिछले एक वर्ष में पेट्रोलियम के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है । पेट्रोल का दाम 26 रुपये तथा डीजल के दाम में 24 रुपये की वृद्धि हुई है । देश के अलग अलग राज्यों में पेट्रोल का दाम सौ रुपये लीटर के पार हो चुका है । पेट्रोल और डीजल का दाम घटाने की मांग की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मुलायम निषाद, अल्ताफ अहमद, बबलू निषाद ग्राम प्रधान, लालमन यादव, हरिकेश यादव, दीनानाथ गौतम, बबलू निषाद, सोनू निषाद, साहू राम आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh