Politics News / राजनीतिक समाचार

स्टार्टअप विलेज इण्टर प्रोन्योरशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत अम्ब्रेला प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन हेतु रू0-10 करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृति की गयी प्रदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023- 24 में स्टार्टअप विलेज इन्टर प्रोन्योरशिप प्रोग्राम हेतु अनुदान सं0-13 (सामान्य मद) में अवमुक्त केन्द्रांश (60 प्रतिशत) रु0-611.25 लाख, जिसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश (40 प्रतिशत) धनराशि रु0-407.50 लाख अर्थात कुल धनराशि रू0-1018.75 लाख (रूपये दस करोड अटठारह लाख पिछत्तर हजार मात्र) को अवमुक्त कर आयुक्त, ग्राम्य विकास के निर्वतन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि सम्बंधित अधिकारी द्वारा धनराशि का आहरण एवं व्यय योजना विषयक गाइड लाइन/दिशा निर्देश तथा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाए।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh