Politics News / राजनीतिक समाचार

पेट्रोल गैस की बढ़ती हुई कीमतों, के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोदी का पुतला जलाकर किये प्रदर्शन...

जालंधर पंजाब : देश में बढ़ रही पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों के विरोध में आम आदमी पार्टी(आप) की जालंधर जिला इकाई ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष शहरी राजविंदर कौर और जिला देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की बेहताशा बढ़ रही कीमतों से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बढ़ रही महंगाई से आम आदमी को अपना घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए ताकि लोगों को महंगाई से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रण में नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन और तेज करेगी। पंजाब की कैप्टन सरकार पर बरसते हुए राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि गत विधानसभा चुनावों में किये गए वादों पर कैप्टन सरकार खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने युवाओं को घर घर नौकरी और पंजाब से नशे की प्रवृति को खत्म करने का वादा किया था लेकिन पंजाब सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर केजरीवाल की दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब में भी मुफ्त पानी, सस्ती बिजली, शानदार स्कूल, आलीशान मोहल्ला क्लीनिक आदि बनाए जाएंगे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh