Politics News / राजनीतिक समाचार

निराला नगर में धूमधाम से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव राजभर जयंती : सुल्तानपुर


सुल्तानपुर । बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सुहेलदेव पार्क निराला नगर में राष्ट्र के गौरव राष्ट्रवीर,शूरवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर महाराजा सुहेलदेव के चित्र मूर्ति पर माल्यार्पण कर महाराजा सुहेलदेव को याद किया!महाराजा सुहेलदेव राजभर ऐसे राष्ट्र रक्षक राजा थे जो विदेशी आक्रांताओं से देश की रियासतों को बचाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश की सेवा की थी और विदेशी आक्रांता सैयद सलार मसूद गाजी को श्रावस्ती में चित्तौड़ा झील के पास मार गिराया था जिसके बाद से लगभग 150 वर्षों तक भारत देश पर कोई विदेशी आक्रांता आक्रमण करने की सोच भी नहीं पाया था ऐसे महाराजा सुहेलदेव राजभर को देश कैसे भूल गया जिन्होंने देश की रक्षा के साथ-साथ हिंदुत्व और इंसानियत की रक्षा की थी महाराजा सुहेलदेव के जीवन चरित्रों से देश की रक्षा,राष्ट्र प्रेम,सफल नेतृत्व कि हम सभी देश वासियों को प्रेरणा मिलती है जयंती समारोह के आयोजक भावी ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी अनिल राजभर रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजीत सिंह राणा के भतीजे वैभव सिंह रहे साथ-साथ में राजित राम राजभर,लालजीत राजभर,मनीष वर्मा,रमेश यादव,रामसहाय विश्वकर्मा, समाजसेवी लालमणि राजभर,हरिश्चंद्र आदि लोग उपस्थित रहे


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh