राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी की एक बैठक सम्पन्न : अतरौलिया
अतरौलिया। राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी की एक बैठक खुरासों बाजार स्थित हीरालाल के मकान पर हुई । सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय संयोजक मुख्य वक्ता श्री चुन्नी लाल प्रजापति ने कहा कि आज तक की सरकारों ने किसान मजदूर महिला, समाज के अति पिछड़े, पसमांदा एवं दलित समाज के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया । आज भी उनकी दशा जस की तस बनी हुई है और वे हासिये पर रह कर जीवन जीने के लिए विवश है और समाज की मुख्य धारा से कट कर अपने अधिकारों मूलभूत अवश्यकताओं रोटी, कपड़ा, मकान और इलाज से वंचित है । राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेश ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसानो के दो माह से चल रहे धरने पर सरकार की हठधर्मिता का पालन कर रही हैं क़ृषि सेक्टर को कॉर्पोरेट सेक्टर मे बदलने की सरकार की पूजीपति पोषक किसान नीति की निंदा की ।
सभा स्थल पर डॉ. गोविन्द प्रजापति, डॉ. विनोद प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, महेंद्र पासवान, हीरालाल प्रजापति, श्यामलाल साहू, साहबदीन विन्द, राम पलट प्रजापति, रवि विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, जी. एम. इदरीशी, जे. डी. मंसूरी, सभाजीत गौड़ आदि लोग उपस्थित थे ।
Leave a comment