त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत के लिये भाजपा की बैठक : अम्बेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी मण्डल जहाँगीरगंज एवं राजेसुल्तानपुर की बैठक ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित के प्रांगण में सम्पन्न हुई ।आपको बता दें कि बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया जबकि संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविन्द उपाध्याय ने किया ।बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर चुनाव जीतने पर रणनीति तैयार की गई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि संगठित होकर समर्पण भाव से पार्टी के लिए काम करे सफलता आवश्य मिलेगी । जिला महामंत्री एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संयोजक अमरेन्द्रकांत सिंह ने कहा कि संगठन से जुड़े लोग लगकर सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करें जिससे जिले में पार्टी के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके।इस मौके पर बैठक को जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्णभगवान मिश्रा, महेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी अभय सिंह मोनू,श्रीकान्त कन्नौजिया,भाजपा नेता गुड्डू सिंह,रामशरीक सिंह,धर्मबीर मिश्रा, जगन्नाथ शुक्ला, गंगा मिश्रा,राजेंद्र सिंह, शत्रुघ्न गौतम, पप्पू प्रजापति, समशेर सिंह राजपूत, विवेक मिश्रा,अंगद उपाध्याय, राघव तिवारी, भंवरनाथ विश्वकर्मा,पूनम उपाध्याय, अंजू पाण्डे, प्रिंस वर्मा, कन्हैया सिंह, रामा वर्मा,रामविनय वर्मा,शशिकांत मिश्रा,सुक्खू कन्नौजिया, मुसाफिर सोनकर,सहित कई सैकड़ों कार्यकता व गणमान्य मौजूद रहे ।
Leave a comment