Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निज़ामाबाद थाना प्रभारी के कार्यवाही से हर किसी मे खुशी की लहर,शराबियों में छाया मातम

आजमगढ निजामाबाद : थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय ने जिस तरह से शराब के शौकीन जो उत्पात मचाने के जाने जाते थे उनका अता पता गायब हो चुका है फिर भी थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का खौफ इतना है कि शराब पीकर रोड पर घूमने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है ऐसे में कुछ शराबियो को यह कहते सूना जा रहा है कि अबकी नये वर्ष में पुलिस बालो की बहुत कडाई हैं सब मजा खराब हो जाएगा नये वर्ष मनाने का मजा भी अधूरा रह जाएगा ऐसे में कुछ लोग का कहना है कि
हम लोग तो सिर्फ शराब पीकर घूमते और शान्ति से इधर उधर काम करते है उस पर भी थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का
आपत्ति लगता है ऐसे मे महिला और नशा निषेध पुरुषों का कहना है कि ऐसे इन लोगों के लिए कडाई होना चाहिए और इस तरह कि कडाई करने वाले थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसा काम शराबियो के लिए बहुत ही अच्छा काम पुलिस कर रही है इससे घर की महिलाए छात्रों बच्चियो को आने जाने में आ रही रुकावट का काफी राहत मिलेगा ऐसे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीकर सडको पर लडखडाने वालो को खोज खबर लेना पुलिस ने शुरू कर दिया है थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय का मानना है कि शराब के नशे में सड़क पर हुडदग मचाने बालो की वजह से बाजार में निकलने वाली महिलाए खाश कर लड़कियों के मन में असुरक्षा के भाव उत्पन्न होता है जिसकी वजह से महिलाए ऐसे अवसरों पर घर से निकलने पर परहेज करती है महिलाओं के मन से भय दूर करने के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं जो समाज हित में है वह भी सिर्फ हम और हमारे पुलिस बल ऐसे लोगों को सबक सिखा ने का निर्णय लिया है जो शराब के नशे में रोड पर उत्पात मचाएगे और उन्हें अब जेल की हवा खाना पडेगा थाना प्रभारी यादवेद्र पांडेय को अपने और पत्रकार साथियों के तरफ सरहना करते है और यह भी कह रहे हैं कि ऐसा सिलसिला कभी ना रूके तो बहुत अच्छा होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh