Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिलान्यास और लोकार्पण फीते काट रही सरकार के पास मुद्दे नहीं : रा.उलेमा क.

खुटहन जौनपुर 25 दिसंबर शाहगंज- राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष सहाबुद्दीन के नेतृत्व में शाहगंज से होकर करीब 100 गाड़ियों का काफिला सरायमीर के लिए निकाला गया। प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि जगह-जगह लोकार्पण और शिलान्यास करके फीता काटने का काम कर रही है। मौजूदा सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि डेढ़ सौ से 200 रुपए का राशन देकर महंगाई के दौर में बगल के जेब से 3500 रुपए प्रतिमाह ले रही है। जौनपुर के मेडिकल कॉलेज का मोदी के वर्चुअल लोकार्पण पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जौनपुर का मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया था जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका फिर से वर्चुअल लोकार्पण किए हैं। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार बनने के 1 वर्ष के अंदर ही इसे पूरा करना चाहिए था लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी अधूरा ही पड़ा हुआ है और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं है। उपाध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दी कि उनकी पार्टी का गठबंधन पीस पार्टी के साथ हुआ है और अभी और किन-किन पार्टियों के साथ गठबंधन होगा इसकी जानकारी शीर्ष नेताओं के माध्यम से दी जाएगी।प्रदेश सचिव मतीउद्दीन खान, जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम, जिला सचिव जावेद अहमद तथा विधानसभा अध्यक्ष एजाज अहमद सहित हजारों की संख्या में समर्थक शामिल रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh