Latest News / ताज़ातरीन खबरें

4 कुन्तल 7 किलोग्राम गोमांस व गोमांश काटने के उपकरण व अवैध असलाह के साथ चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार

बिलरियागंज - आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ सिद्धार्थ कुमार, क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेन्द्र नाथ शुक्ल के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आज दिनांक 20.12.2021 के को मय फोर्स के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग वाहन , रोकथाम जुर्म जरायम के भीमबर बाजार में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि ग्राम करमैनी में जुल्फेकार अपने भूसे वाले घर में कुछ लोगो के साथ गायो को काटकर भारी मात्रा में उसका मांस बेच रहे हैं, यदि पर्याप्त फोर्स के साथ जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं । इस सुचना पर विश्वास करके हमराही कर्मचारीगण को अवगत कराते हुए क्षेत्र में मामूर उ0नि0 आकाश कुमार का0 राकेश तिवारी, का0 अनिल कुमार को तलब कर मकसद बताते हुए मय मुखबिर खास के प्रस्थान कर ग्राम करमैनी मे पहुँचा कि मुखबिर ने इशारा करके बताया कि साहब जुल्फेकार का वही भूसे वाला घर हैं जिसमें कुछ लोग गायो को काटे हैं । मुखबिर इसारा करके मौके से हट बढ़ गया । हम पुलिस वालें हिकमत अमली से छिपते छिपाते हुए जुल्फेकार के भूसे वाले कमरे को चारो तरफ से घेर लिया गया कि हम पुलिस वालों को देखकर एक राय होकर सभी चिल्लाये कि पुलिस चारो तरफ से घेर ली हैं इसरार मारो गोली नही तो हम लोग पकड़े जायेगें कि इस पर एकाएक एक व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये हुए तमंचे से हम पुलिस वालो पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया कि संयोग से गोली मुझ थानाध्यक्ष के कनपटी से होकर निकल गयी। हम पुलिस वालो द्वारा अचानक गोली बारी की घटना से घबराकर हिकमत अमली से सिखलाये गये प्रशिक्षित तरीके से घेर घार (घेराबन्दी) करके 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति भागने लगे तथा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्तियो से बारी बारी नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम इसरार अहमद पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ तथा उसके जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर ,एक अदद फायर शुदा खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर मिला। दूसरे ने अपना नाम इश्तेखार अहमद पुत्र स्व0 अनवर ,तीसरे ने अपना मोहम्मद सज्जाद पुत्र ऐनुलहक तथा चौथे ने अपना नाम मोहम्मद बेलाल पुत्र इसरार अहमद समस्त निवासीगण ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ बताये । मौके पर बिजली के बल्ब के प्रकाश में देखा गया तो एक प्लास्टिक के चट्टे पर ताजा गोमांस रखा पड़ा हैं तथा पास में ही एक अदद ठेहा लकड़ी का, एक अदद तराजू, एक अदद एक किलो का वाट व दो अदद चाकू रखे हुए हैं जिनपर ताजा खून लगा हुआ हैं । गोमांश को मौके पर पड़ी 08 अदद प्लास्टिक की बोरीयों में भरवाया गया । पकड़े गये व्यक्तियो से भागने वाले व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो भागने वाले व्यक्तियों का नाम क्रमशः यासीन पुत्र मेहर अली, जुल्फेकार उर्फ गप्पू पुत्र शमीम निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ बताये तथा यह भी बताया कि साहब हम लोग जुल्फेकार के कहने पर चोरी छिपे गायो को काटकर उसके गोमांस की बिक्री करते हैं तथा अपनी अपनी गलती की बार बार मांफी मांगते हुए बता रहे हैं कि काटने के बाद हम

सभी लोग आपस में बाट कर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बेचकर अपना जिविकोपार्जन करते हैं । फायर के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहे हैं कि साहब अपने बचाव व सुरक्षा हेतु यह तमंचा रखते हैं साहब हम लोग पकड़े जाने के डर से आप लोगो पर फायर कर दिया । बरामद गोमांस में से नमुना माल लेकर शेष को मौके से प्लास्टिक की बोरियों में बाँधकर ग्राम करमैनी से बाहर सीवान में ले जाकर गड्ढ़ा खोदवाकर उसमें गोमाँस डालकर मिट्टी से दबाकर निस्तारित कराया गया । पकड़े गये अभियुक्तो को अपराध का बोध कराते हुए अन्तर्गत धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 307/34 भा.दं.वि. व 3/25/27 शस्त्र अधि0 में समय करीब 04.15 AM बजे विधि अनुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।

पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 230/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 307/34 भा.दं.वि बनाम 1. इसरार अहमद पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद 2. इसरार अहमद पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद 3. मोहम्मद सज्जाद पुत्र ऐनुलहक 4. मोहम्मद बेलाल पुत्र इसरार अहमद 5. यासीन पुत्र मेहर अली 6. जुल्फेकार उर्फ गप्पू पुत्र शमीम समस्त निवासीगण करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
• मु0अ0सं0 131/2021 धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम बनाम इसरार अहमद पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1- इसरार अहमद पुत्र स्व0 लाल मोहम्मद निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
2- इस्तेखार पुत्र स्व0 अनवर निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
3- मोहम्मद सज्जाद पुत्र ऐनुलहक निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
4- मोहम्मद बेलाल पुत्र इसरार अहमद निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
बरामदगी-
• 4 कुन्तल 7 किलोग्राम गोमांस व गोमांश काटने के उपकरण ।
• 01 अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
फरार अभियुक्तों का नाम व पता –
1- यासीन पुत्र मेहर अली निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़
2- जुल्फेकार उर्फ गप्पू पुत्र शमीम निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज आजमगढ़
गिरफ्तारी स्थान
• जुल्फेकार के भुसे का कमरा बहद ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज ।
पूछताछ विवरणः-
• अभियुक्तो द्वारा पूछने पर बताया गया कि हम लोग गोवंशीय पशुओ को काटकर गोमांश को मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बेचकर अपना जिविकोपार्जन करते हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-  

1-थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2- उ0नि0 आकाश कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3- हे0का0 राजधारी सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4- का0 संजीव कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
5-, का0 संदीप शाह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
6- का0 राकेश तिवारी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
7- का0 अनिल यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
8-का0 शिवम शर्मा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
9- म0का0 स्वाति शुक्ला थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh