Latest News / ताज़ातरीन खबरें

'कलमकारों को प्रेरित करती है बिस्मिल और अशफाक की शहादत' - ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि

- जनपदीय संग्रहालय में हुई वंदेमातरम व राष्ट्रीय गीतों की प्रतियोगिता
सुलतानपुर । 'काकोरी काण्ड के नायक अशफाक उल्ला खां और राम प्रसाद बिस्मिल साहित्यकार थे । दोनों की कविताएं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत थीं । उनकी शहादत कलमकारों को राष्ट्रीय और सामाजिक दायित्व निभाने के लिए सदैव प्रेरित करती रहती है ।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहीं ।
वे जनपदीय संग्रहालय में संस्कृति विभाग द्वारा पं.राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित 'वंदेमातरम एवं राष्ट्रीय गीतों की प्रतियोगिता' को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे ।
आजादी का अमृत महोत्सव व चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता में के.एन.आई.सी.ई की टीम को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ। टीम सदस्य आयुषी पाण्डेय ,अर्शला फातिमा ,अनस खान , फातिमा बानो , आकृति मिश्र व अनुश्री ने मुख्य अतिथि से पुरस्कार ग्रहण किया। दूसरा पुरस्कार टाइनी टाट्स पब्लिक स्कूल की कहकशां बानो को मिला । तीसरा पुरस्कार के.एन.आई.सी.ई.लाल डिग्गी की टीम को मिला जिसमें तहजीब फारूकी , अक्सा बानो , आकृति सिंह, आफरीन निशा , आराध्या तिवारी , अंशिका यादव व अर्णव सिंह शामिल रहे ।
सांत्वना पुरस्कार राजकीय इंटर कालेज के कृष पाण्डेय , टाइनी टाट्स की कीर्ति निगम तथा लिटिल फ्लावर स्कूल की टीम को प्राप्त हुआ । इस टीम में रवि सोनी ,चंदन कुमार , साक्षी गौतम ,साक्षी तिवारी व वैष्णवी पाठक शामिल थे ।
मुख्य अतिथि राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता का संचालन जनपदीय संग्रहालय के सहायक लाल बहादुर यादव ने किया ।
इस अवसर पर जय प्रकाश यादव , अखिलेश कुमार , योगेन्द्र मणि राय ,एन.एन.गुप्त ,अमृता दूबे ,सुनीता सक्सेना समेत विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh