Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पिपरी गांव में श्री राम कथा पांच दिवसीय का आयोजन : बूढ़नपुर

बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के पिपरी गांव में श्री राम कथा पांच दिवसीय का आयोजन किया गया है श्री राम कथा के आयोजक बाबा विमल दास जी महाराज हैं आज 19 दिसंबर को कलश यात्रा का बालिकाओं द्वारा आयोजन किया गया जिसमें अति प्राचीन राम जानकी मंदिर पिपरी से बालिकाएं द्वारा निकाली गई। और अपने कलश में जल लेकर वापस आए श्री राम कथा के आयोजक बाबा विमल दास जी ने बताया कि 5 दिन तक श्री राम कथा का आयोजन होगा 25 तारीख तक यह कथा चलेगी 26 दिसंबर को भंडारे व पूर्णाहुति का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तन मन धन से श्री राम कथा में सहयोग करने की अपील की है कहा गया है कि धर्म से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता तो पाप से बड़ा कोई अधर्म नहीं होता इस मौके पर बाबा विमल दास जी ने बताया कि दूर से आए हुए विद्वानों द्वारा सुबह शाम श्री राम कथा का प्रवचन होगा ।इस मौके पर श्री राम कथा के आयोजक बाबा विमल दास ,ग्राम प्रधान बाबूलाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद वर्मा ,गुड्डू सिंह ,हरिशंकर चौबे नेहा चतुर्वेदी राम चरन वर्मा मनोज मौर्या विनोद गौड़ संतोष यादव रामचंद्र सिंह राजेश गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh