Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गृह राज्य मंत्री की हो बर्खास्तगी-जिलाध्यक्ष


-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले डीएम को सौपा ज्ञापन।

सुलतानपुर। लखीमपुर जिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी ने पत्रकार से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर जिले का पत्रकार संगठन भी मुखर हो उठा है।
  शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की सुल्तानपुर इकाई के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक आयोजित कर गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि पूरे देश का पत्रकार एकजुट है। किसी भी व्यक्ति को चाहे वह कितनी ही पहुंच वाला क्यों ना हो, उसे यह अधिकार नहीं है कि वह पत्रकार के साथ बदसलूकी करे।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से जब एक पत्रकार ने लखीमपुर कांड के बारे में सवाल पूछा तो वह पत्रकार के ऊपर भड़क गए और बदसलूकी । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा पत्रकार से बदसलूकी किए जाने के मामले में जिले के पत्रकार एक हो गए हैं। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी की अगवाई में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता से मिलकर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पत्रकार से की गई बदसलूकी के मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाए तथा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तुरंत जेल भेजा जाए। जब तक गृह राज्य मंत्री पर कठोर कार्रवाई नहीं होती है तब तक जिले के पत्रकार आंदोलनरत रहेंगें । ज्ञापन देने वालों में राकेश तिवारी, मनोज मिश्रा, सुनील कुमार राठौर, अशोक शुक्ल, कमलेश श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, पवन मिश्रा समेत दर्जनों की संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh