Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कलर्स डे पर ओम प्रकाश इंटरनेशनल स्कूल के नन्हें मुनन्हे बच्चों ने किया वृक्षारोपण

दीदारगंज-आजमगढ़ : क्षेत्र के ओम इंटरनेशनल स्कूल मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के प्रांगण में कलर्स डे मनाया गया तथा छोटे छोटे बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें आम अमरूद गुडहल गुलाब मनीप्लांट
बेला तुलसी आदि पौध थे ।कलर्स डे का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ तत्पश्चात स्कूल की शिक्षक तबस्सुम,अंशल , मुसर्रत जहां तथा सुसमा प्रजापति के नेतृत्व में छोटे छोटे बच्चों द्वारा लाल रंग के परिधानों में सज धज कर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।कलर्स डे पर लाल रंग की जीवन में महत्ता पर पूरा कार्यक्रम निर्धारित था लाल रंग का जीवन पर प्रभाव क्या है इसकी भी जानकारी कार्यक्रम के माध्यम से दी गई
बच्चों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने का भी संदेश दिया गया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ऊषा मिश्र ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को सराहा ।इस अवसर पर प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र,डा0धीरेंद्र कुमार मिश्र,आलोक कुमार शुक्ल,डा0आरएसएन त्रिपाठी,राम चंद्र मिश्र,प्रियंका मिश्र आदि थे । कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रधानाचार्य अल्बीना उस्मान ने लोगों का आभार जताया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh