Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चीनी ना मिलने से मायूस दिखे कार्ड धारक

 महाराजगंज आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खाद्यान्न योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को आज से राशन दिया जा रहा है जिसमें प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं 5 किलो चावल 1 किलो चना 1 किलो रिफाइंड 1 किलो नमक और अंतोदय कार्ड धारक को 1 किलो चीनी भी है कार्ड धारकों में डबल बूस्टर खाद्यान्न को लेकर जबरदस्त उत्साह तो है लेकिन वही अंतोदय कार्ड धारक चीनी ना मिलने से मायूस दिखे जब यह बात कोटेदार से पूछी गई सरकार द्वारा चीनी दिया जा रहा है तो चीनी क्यों नहीं मिल रहा है कोटेदार ने बताया कि चीनी मिलती जरूर है लेकिन 3 महीने पर मिलती है हर महीने चीनी नहीं आती जबकि वही चना और तेल में किलो की बजाय ग्राम में मात्रा रहे जैसे 900 ग्राम तेल और 900 ग्राम चना पैकेट में भी मात्रा पूरी नहीं थी हालांकि इस योजना की बाबत लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि चुनाव नजदीक है और योगी सरकार हर हाल में दोबारा अपनी सरकार बनाना चाहती है इसीलिए खदान का डबल बूस्टर दिया जा रहा है जिससे लोगों को लगे सरकार हमारे लिए कुछ कर रही है जी और बात है उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार अपने मंसूबे में कामयाब हो पाती है या नहीं यह तो आने वाला चुनाव ही बताएगा फिलहाल राशन कार्ड में गरीब बने लोग भी इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh