Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वसीम की सादगी, ईमानदारी व कृतियाँ हमेशा रहेगी याद,समाजवादी कुनबा खड़ा रहेगा शमा वशीम के साथ ...

महराजगंज (आजमगढ़)   रविवार को कस्बे के एक मैरेज हाल में पूर्व मंत्री स्व. वसीम अहमद की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वसीम अहमद जी की ईमानदारी, सादगी, स्पष्ट वादिता व कर्तव्य निष्ठा के साथ-साथ अपने व्यवहार से लोगों के दिलों में उतरने की काबिलियत को अविश्मरणीय है । वे हमेशा क्षेत्र की जनता व पार्टी नेतृत्व के चहेता बन कर रहे । इसी का परिणाम है कि उनकी प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर हजारों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं । जिस साहस के साथ उनकी पत्नी शमा वसीम ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने तथा उनके शुभचिंतकों को जोड़ने का कार्य किया है उससे स्पष्ट है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की प्रदेश मे सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी का कुनबा उनके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहेगा ।पूर्व विधान परिषद सदस्य नंदकिशोर यादव ने कहा कि 45 वर्षों के साथ में उनके बहुत सारे संस्मरण हैं, वह हाकी, बालीबाल के अच्छे खिलाड़ी थे तथा सच कहने व गलत का विरोध करने का उनके पास शाह था । वे परिणाम की चिंता कभी नहीं करते थे ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलवर यादव अपने संबोधन के दौरान उनकी स्मृतियों में भाव विभोर हो गए और मंच पर ही रो दिए तो पूरा माहौल गमगीन हो गया और अधिकतर लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े । कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वास्तव में वे जनता के दिलों में स्थान रखते थे । कार्यक्रम को मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला यादव, मौलाना ओबेर, शमा परवीन, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुखराम यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीताराम कांदू, प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष नंदनी मिश्रा, संजय मिश्र, हरिहर पांडेय, जीतबहादुर यादव, रामकुमार यादव, दिनेश यादव, शमसुद्दीन अहमद, योगेंद्र यादव, शीला यादव आदि लोगों ने सम्बोधित किया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू देवी, सपना निषाद, गुड्डी, रागिनी निषाद, शिवम सिंह आदि नेतागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में हजारों की भीड़ एकत्रित रही । कार्यक्रम का संचालन चुन्नू यादव ने किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh