Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कादीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 55 जोड़े विवाह के परिणय सूत्र में बंधे पूरे समाज के गरीब मजबूर बंधुओ के समाज हित में सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक सराहनीय कदम

कादीपुर सुलतानपुर :कादीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 55 जोड़े विवाह के परिणय सूत्र में बंधे,पूरे समाज के गरीब मजबूर बंधुओ के समाज हित में सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक सराहनीय कदम हैं। सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं।
उपरोक्त बातें कादीपुर जूनियर हाईस्कूल मैदान में विकास खण्ड कादीपुर द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को बतौर मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने मौजूद 55 जोड़ों के बीच मौजूद हजारों लोगों के बीच कहा कि किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। सामाजिक संस्थाएं शादी जैसे पुनीत कार्य करने के लिए खुद को सक्रिय कर रही हैं। इस विवाह से दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी मुक्ति मिल रही है। कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी व नोडल अधिकारी रवीश्वर कुमार,कादीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण कुमार मिश्र, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि राजमणि वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया।आये हुए अतिथियों के प्रति खण्ड विकास अधिकारी पंकज गौतम ने आभार ज्ञापित किया और संचालन श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर सभी ब्लाक अधिकारी कर्मचारी प्रधान मंत्री गण मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh