Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सड़क निर्माण के 6 महीने के बाद गुणवत्ता के अभाव में गढ्ढों में तब्दील

बिलरियागंज/ आजमगढ़ नगर पंचायत बिलरियागंज और बिलरियागंज देहात से (अकटहिया) ग्राम सभा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जिसमें कासिमगंज मोड़ से आगे लगभग 300 मीटर तक की सड़क नगर पंचायत बिलरियागंज की है बाकी आगे चौराहे तक की सड़क जिला परिषद की है जो अभी कुछ महीने पहले बनीं थीं जिसकी गुणवत्ता इतना बढ़िया है कि सड़क निर्माण होने के 6 महीने बाद भी टुट गढ्ढे में तब्दील हो गई जबकि सड़क बनने के बाद सड़क की गुणवत्ता तीन साल तक होनी चाहिए लेकिन गुणवत्ता को कौन कहे यह सड़क छः माह में ही टुट गया और लोगों के घरों का पानी सड़कों बह रहा है और सड़क टुट कर लोगों के उपर किचड़ विखेर रहा है और गढ्ढे बनने से आये दिन गिर कर घायल हो रहें हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से शाकिब राजा ने किया और पुनः सड़क को मरम्मत कराये जाने की मांग किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh