Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अल्फ़्लाह फ़्रंट (ब्लड डोनेट ग्रुप)के कार्यकर्ता हिंदू बहन के लिए बने मसीहा

लखनऊ : 7 दिसम्बर अल्फ़लाह फ़्रंट के ब्लड डोनेट ग्रूप लखनऊ यूनिट के कार्यकर्ता ओसामा और अदनान सिद्दीक़ी ने हरदोई की अनुराधा नाम की एक मरीज़ के लिए अपना रक्त देकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की।वही दूसरी ओर अल्फ़्लाह फ़्रंट ब्लड डोनेट ग्रूप के ज़िम्मेदार मोहम्मद रिज़वान खान ने बाराबंकी के फ़तहपुर के निवासी नदीम अहमद नाम के मरीज़ को अपना ब्लड दिया।इस अवसर पर अल्फ़लाह फ़्रंट ब्लड डोनेट ग्रूप के डोनर्स ने कहा की हम हज़रत मोहम्मद साहब की उम्मती हैं और उनकी दी हुई शिक्षा पर चलते हुए हम जनता की सेवा में लगे हुएँ है, उन्होंने ये भी कहा कि अल्फ़लाह फ़्रंट ब्लड डोनेट ग्रूप के संस्थापक और अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन के कार्यों और उनकी सोच से प्रभावित हो कर अल्फ़्लाह ब्लड डोनेट ग्रूप से जुड़े और अब तक हमारे ग्रूप ने लगभग पौने तीन सौ मरीज़ों को मुफ़्त खून दान किया है।लखनऊ यूनिट के मुख्य ज़िम्मेदार मोहम्मद रिज़वान खान और सेराज अहमद ने लखनऊ की जनता से ग्रूप से जुड़ने की अपील दोहरायी।इनके इलावा लखनऊ यूनिट के ही मोहम्मद शोएब मो. फ़सीह मो. ओसामा तहज़ीब अब्बास नक़्वी ,मो. आफ़ताब,कामिल खान,अखिलेश मौर्या,निशांत ठाकुर,सुजीत शान,मुहम्मद शाज़ इत्यादि ने लखनऊ यूनिट समेत देश भर अल फ़लाह फ्रन्ट (ब्लड डोनेट ग्रुप) को और मजबूत करने का इरादा ज़ाहिर किया।
आपको बताते चलें कि इस ग्रूप ने अब तक निःशुल्क 266 मरीज़ों को ब्लड देने का काम कर चुका है। ग्रूप की स्थापना पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता ज़ाकिर हुसैन द्वारा हुई।हुसैन ने कहा कि ग्रुप के कार्यकताओं के संघर्ष और मेहनतों की वजह से ये धीर धीरे ये देश भर में फैल रहा है।लखनऊ यूनिट के अच्छे कार्य के लिए संस्था के अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन ने बधाइयाँ दीं।
खबर
सूत्र से
आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh