Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में रमाशंकर सिंह जन्मसती समारोह का आयोजन

बूढ़नपुर गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के प्रांगण में आज श्रधेय रमाशंकर सिंह जन्मसती समारोह मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ दुर्ग सिंह चौहान पूर्व कुलपति उत्तर प्रदेश प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय लखनऊ अध्यक्षता लालबहादुर सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डीजी सी आजमगढ़ रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में हरि नारायण सिंह शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे कार्यक्रम के संयोजक कैलाश नारायण सिंह पूर्व प्रवक्ता उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज रहे कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता संजय कुमार सिंह उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज में किया मुख्य अतिथि के स्वागत में प्रबंधक डॉ निरंकार सिंह एसएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश मिश्रा, प्रवक्ता उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज धर्मेंद्र मिश्रा प्रवक्ता उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा, धर्मराज सिंह डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव, ब्लॉक प्रमुख कोयला संतोष यादव ,दिनेश कुमार सिंह प्रवक्ता उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज डॉक्टर हरि सेवक पांडे, सहित अनेक लोगों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ दुर्ग सिंह चौहान ने बताया कि पूज्य प्रिंसिपल रमाशंकर सिंह जी का बयान करना जबान से बहुत कठिन है। उन्होंने इस क्षेत्र के लिए शिक्षा की अलख जगाई है। वही नया आयाम स्थापित किया है उनको लोग भूल नहीं सकते।उनका त्याग स्मरणीय है। उनके मूर्ति पर लोगों ने जाकर फूल माला पहनाकर को याद किया। इस मौके पर डॉ नितिन कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर पीजीआई अभिनव सिंह आईएएस, श्यामबृक्ष मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख कोयलसा महेंद्र यादव, पूर्वजीएस एसएसपीजी कॉलेज प्राचार्य भगत सिंह, यशवंत सिंह एकाउंटेंट इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा प्रिंसिपल श्रीमती आशा सिंह पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती दुर्गावती सिंह उदय भान सिंह, सहित अनेक क्षेत्र के सम्मान में सम्मानित लोग उपस्थित रहे। वहीं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया उद्योग विद्यालय इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले प्रियांशु मिश्रा को विज्ञान वर्ग इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान व अभिषेक गौड़, इंटरमीडिएट को कला वर्ग में प्रथम स्थान व संजय पटेल इंटरमीडिएट कृषि विज्ञान दिव्यांश यादव सरस्वती शिशु मंदिर क्लास 8 को योगी सम्राट ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा अस्मिता छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया । बेस्ट अध्यापक के रूप में जीएसएस पीजी कॉलेज के डॉ0पुरंजयसिंह व राजेश विश्वकर्मा, को सम्मानित किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh