Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईवीएम एवं वीवी पैट के जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार वाहन को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

आजमगढ़ 07 दिसम्बर-- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत जनपद में अवस्थित 10 सभी विधान सभाओं में ईवीएम एवं वीवी पैट के जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु तहसील सदर, सगड़ी, बूढ़नपुर एवं मेंहनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एलईडी वैन को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों, प्रमुख हाट बाजार चौराहा, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं प्रमुख स्थलों पर प्रत्येक दिन प्रातः 8ः00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 5.00 बजे चलाया जायेगा। एलईडी वैन में एक सेट बीयू, सीयू एवं वीवी पैट उपलब्ध रहेगा, जिससे जनपद के सभी नागरिकों एवं मतदाताओं को वोट डालने के संबंध में जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान करने की प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी आम जनमानस, राजनैतिक दलों, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों/ ओपिनियन मेकर्स, शिक्षाविद आदि को देगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित वाहन के टेक्निकल प्रभारी द्वारा ईवीएम पर वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में जनजन को बताएगी। साथ ही साथ वीवी पैट मशीन के द्वारा मतदाताओं को उनके द्वारा डाले गए वोट का प्रदर्शन भी मशीन के द्वारा समझाया जायेगा, जिससे पहली बार मतदाता बनने वाले युवा मतदाता में अच्छी खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है, क्योंकि वह इस मशीन के माध्यम से पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा उन महिला मतदाताओं को भी जागरूक किया जा रहा है, जो पहले से मतदाता हैं, लेकिन किसी भी मतदान में उन्होंने ईवीएम से अपना मतदान नहीं किया है। इस प्रकार इस प्रचार वाहन के पहुंचते ही मतदान केंद्रों के आसपास भीड़ इकट्ठा हो रही है तथा वोटर अपने अपने मताधिकार का वोट प्रदर्शन देखने के लिए काफी उत्साही दिखाई पड़ रहें हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर ईवीएम/वीवी पैट कुलभूषण सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-07-12-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh