पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, आजमगढ़ जनपद में तैनात दो पुलिस कर्मी को एसपी ने किया निलंबित
आजमगढ़। अपने कर्तव्यों का निर्वहन न करने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए दोषी पाए गए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र में बीते 2 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान शहर कोतवाली में तैनात आरक्षी रंजीत कुमार करतालपुर बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के केबिन में सोते पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने इसे घोर लापरवाही माना। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली क्षेत्र में रात्रि चेकिंग के दौरान चकमुजनी मोलनापुर गांव में बीते 2 दिसंबर की रात हुई चोरी की घटना के बाद घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर मोड़ पर ड्यूटी के लिए लगाए गए पीआरवी वाहन पर तैनात आरक्षी श्यामप्रकाश यादव सही ढंग से कर्तव्य का निर्वहन नहीं करते पाए गए। इन दोनों आरोपियों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Leave a comment