Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ के छात्रों के खाते में हस्तांतरित किये गए स्कालरशिप ,मुख्यमंत्री ने दिया छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र

आजमगढ़ 02 दिसम्बर-- वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का कार्यक्रम आज मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से शुभारम्भ किया गया।
जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद आजमगढ़ के समस्त वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। निदेशालय स्तर से अनुसूचित जाति के कक्षा 9-10 के 9140 छात्रों के खाते में रू0 22091775, कक्षा 11-12 के 7387 छात्रों के खाते में रू0 18639000, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 4309 छात्रों के खाते में रू0 14553800, सामान्य वर्ग के कक्षा 9-10 के 1093 छात्रों के खाते में रू0 2519900, कक्षा 11-12 के 990 छात्रों के खाते में रू0 2496646, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 1381 छात्रों के खाते में रू0 14415758, पिछड़ा वर्ग के कक्षा 9-10 के 11938 छात्रों के खाते में रू0 20787300, कक्षा 11-12 के 9910 छात्रों के खाते में रू0 24095032, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 4871 छात्रों के खाते में रू0 46153557, अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 9-10 के 993 छात्रों के खाते में रू0 2306925, कक्षा 11-12 के 451 छात्रों के खाते में रू0 1326190 तथा अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के 269 के छात्रों के खाते में रू0 3556227, इस प्रकार अनु0जाति के कुल 20836 छात्रों के खाते में रू0 55284575, सामान्य वर्ग के कुल 3464 छात्रों के खाते में रू0 19432304, पिछड़ा वर्ग के कुल 26719 छात्रों के खाते में रू0 91035889 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 1713 छात्रो के खाते में 7189342 रू0 आनलाइन अन्तरित की गयी।


----जि0सू0का0 आजमगढ़-02-12-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh