Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दिव्यांगों में वितरित किया गया कृत्रिम अंग


आजमगढ़ 30 नवम्बर-- आज विकास खण्ड-अजमतगढ़ में ‘‘दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग‘‘ द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा से सम्बन्धित गाइड लाइन के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते कैम्प के माध्यम से वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती अल्का मिश्रा के प्रतिनिधि मनीष मिश्रा के कर कमलो द्वारा कैम्प में आये हुए दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान किया गया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार जनपद के सभी दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान कर रही है, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियों में तेजी आ सके और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। जब से सरकार आई है तब से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र जनों को लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया गया है। चाहे दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन/विधवा पेंशन/वृद्वावस्था पेंशन हो, विगत वर्षों में विकास खण्डवार जनपद में कैम्प लगाते हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करते हुए जनता को लाभ प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर कैम्प में कुल 51 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए, जिसमें कुल ट्राईसाइकिल 45, व्हीलचेयर 05, कान की मशीन 05, बैसाखी 05 जोड़ी का वितरण किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
आज के कार्यक्रम में विनोद कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, जितेन्द्र प्रजापति, कम्प्यूटर आपरेटर, संजय कुमार तथा विवेक सिंह, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण आदि उपस्थित रहे।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-30-11-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh