Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सगड़ी एवं लालगंज में 5 अथवा 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे जनसभा,दर्जनों परियोजना का करेंगे लोकार्पण, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

आजमगढ़ 30 नवम्बर-- विधानसभा सगड़ी के सगड़ी जूनियर विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जनसभा स्थल का जिलाधिकारी राजेश कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। मा0 मुख्यमंत्री जी कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मा0मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित 5/6 दिसंबर के आगमन को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रु़व कुमार सिंह अन्य प्रतिनिधियों द्वारा किसान घाघरा इंटर कॉलेज लाटघाट पर जनसभा स्थल व हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात सगड़ी जूनियर विद्यालय के प्रांगण व उसके पीछे खेत में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सगड़ी जूनियर विद्यालय प्रांगण का मैदान जनसभा स्थल व उसके पीछे स्थित खेत में हेलीपैड स्थल के लिए चयन किया गया है। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को हेलीपैड स्थल व जनसभा स्थल की तैयारियों के लिए तत्काल तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए सूचीबद्ध व शिलापट्ट निर्मित कराने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 जन प्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार, सगड़ी तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-30-11-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh