Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घाघरा नदी मे हो रही कटान से कई लोगों हुए बेघर,पूरा गांव पानी मे समाने के कगार पर

महराजगंज आजमगढ़ -घाघरा नदी मे हो रही कटान से कई लोगों हुए बेघर,पूरा गांव पानी मे समाने के कगार पर बतादेंकि, जिले के महराजगंज ब्लाक का देवारा क्षेत्र घाघरा नदी मे होने वाले हर हलचल से प्रभावित होती रहती है | कभी बाढ़ तो कभी रेतीला मंजर तो कभी बाढ़ के बाद की आफत | इस समय घाघरा नदी मे हो रही कटान लोगों के लिए आफत बनी हुई है |बतादें कि आराजी गंगापुर मे नदी बड़ी तेजी से किनारे को काटती हुई आगे बढ़ रही है |नदी की कटान मे अबतक 6-7घर पानी मे समा चूका है जबकि कई और घर पानी मे समाने की कगार पर खड़ा है | बेघर हुए परिवार के लोग इस कड़ाके की ठंड मे पंचायत भवन मे शरण लिए हुए है | जबकि इसकी सूचना ग्राम प्रधान व प्रभावितों द्वारा जिला एवं तहसील प्रशासन को देदी गयी है |परन्तु राहत और बचाव के नाम पर अभी तक कुछ नहीं हो पाया | पीड़ितों का कहना है कि हर साल बाढ़ के कारण उनका सब कुछ नष्ट हो जाता है जिससे जीवन यापन करना भी मुश्किल हो जाता है |इसलिए उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए बंधे के दक्षिण आवसीय पट्टे की मांग की और मानवीय मूल्यों की रक्षा की गुहार लगाई | इस सम्बन्ध मे ज़ब ब्यूरो प्रमुख राजनारायण मिश्र ने नायब तहसीलदार विनय प्रभाकर से बात की तो उन्होंने राजस्व कर्मचारिओं को भेज कर जाँच कराने की बात कहते हुए पीड़ितों के लिए अतिशीघ्र समुचित व्यवस्था करने की बात कही |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh