Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सामान्यनिर्वाचन-2022 हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम (ईपीडीएस) से सम्बन्धित इलेक्शन एप्लीकेशन साफ्टवेयर एनआईसी उ0प्र0 द्वारा तैयार कर कराया गया उपलब्ध


आजमगढ़ 29 नवम्बर-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु ऑनलाइन इलेक्शन पर्सनल डिप्लायमेंट सिस्टम (ईपीडीएस) से सम्बन्धित इलेक्शन एप्लीकेशन साफ्टवेयर एनआईसी उ0प्र0 द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराया गया है। उक्त साफ्टवेयर में जनपद में अवस्थित सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का डाटाबेस इन्ट्री ऑनलाइन मोड में पूर्ण करायी जायेगी। इस हेतु नियत प्रारूप-1 पर समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों, केन्द्र/राज्य सरकार से सूचना प्राप्त होने पर एनआईसी आजमगढ़ द्वारा यूजर आईडी क्रियेट कर आपको उपलब्ध करायी जायेगी। जिसका उपयोग करते हुए समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों द्वारा अपने कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की डाटाबेस इन्ट्री ऑनलाइन मोड में पूर्ण करायी जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्षों, केन्द्र/राज्य सरकार, को निर्देशित किया है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 का डाटाबेस तैयार कराने हेतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर एनआईसी आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-29-11-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh