Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टीईटी परीक्षा निरस्त, यातायात व्यवस्था ध्वस्त : आजमगढ़


आजमगढ़। रविवार को जनपद में दो पारियों के बीच होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को सकुशल संपन्न कराने में जुटे प्रशासन की सारी व्यवस्था फेल हो गई। पेपर लीक होने के कारण निरस्त की गई परीक्षा की वजह से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों के वापस जाने की वजह से प्रशासन को नाकों चना चबाना पड़ा। परीक्षा की वजह से जिला प्रशासन द्वारा कराए गए रूट डायवर्जन की व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई। नगर क्षेत्र में आने वाले सभी मार्गों पर कई-कई किलोमीटर तक जाम में लोग फंसे रहे।
जिले में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए गैर जनपदों से हजारों अभ्यर्थी जिले में पहुंचे थे। पेपर लीक होने की वजह से शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर दिए जाने की जानकारी के बाद परीक्षा केंद्रों पर जुटे अभ्यर्थी वापस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। सर्वाधिक भीड़ रेलवे स्टेशन व रोडवेज क्षेत्र में देखने को मिली। अचानक अभ्यर्थियों की भीड़ से सारी यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई और जगह-जगह जाम लग गए। हालांकि प्रशासन ने एक दिन पूर्व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मार्ग परिवर्तित कर दिया था लेकिन सारी कवायद फेल हो गई, जब हजारों की संख्या में अभ्यर्थी वापस अपने घरों के लिए रवाना हुए। अचानक अभ्यर्थियों की भीड़ देख प्राइवेट वाहन चालकों ने भी इसका भरपूर लाभ उठाया। जाम की वजह से निजी वाहन बुक कर अपने गंतव्य को जाने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी दोपहर तक लगे जाम में फंसे रहे। जाम को समाप्त कराने के लिए जुटी पुलिस हांफती नजर आई। सिधारी क्षेत्र में छतवारा मोड़ पर कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही। लोग घंटों जाम की वजह से फंसे रहे। कमोबेश शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर यही हाल रहा। वहीं बिलरियागंज के कासिमगंज में भी जाम लगा रहा कुछ देरी के बाद जाम समाप्त हुआ


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh