Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टेट की परीक्षा में पेपर लीक होना परीक्षा निरस्त होना तथा ठंड की रात में दूरदराज से आए हुए छात्रों की हुई दुर्दशा : शाहिद शादाब

फुलपुर। टेट की परीक्षा में पेपर लीक होना परीक्षा निरस्त होना तथा इस ठंड की रात में दूरदराज से आए हुए छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों पर कोई व्यवस्था न होना जिसके कारण छात्र खुले आसमान के नींचे सोने को विवश दिख रहे। यह सरकार की एक बहुत बड़ी विफलता है। उक्त बातें कांग्रेस नेता शाहिद शादाब (जिला महासचिव व प्रभारी विधानसभा फूलपुर) ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति सरकार की निरंकुश सोच का परिणाम है और उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है इसका सबसे बड़ा सबूत है।
भाजपा सरकार जिस तरह नकल करने में माहिर है अभी हाल ही में राजस्थान में हुई आर ईई टीटी की परीक्षा व्यवस्था और छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार की तन्मयता को जरूर नकल करना चाहिए था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh