Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विशेष मतदाता पुर्ननिरिक्षण अभियान के अंतिम दिन भी नायब तहसीलदार विनय प्रभाकर ने किया बूथों का निरिक्षण, कहा कोई मतदाता छूटे न यही है ध्येय

महराजगंज आजमगढ़ -विशेष मतदाता पुर्ननिरिक्षण अभियान के अंतिम दिन भी नायब तहसीलदार विनय प्रभाकर ने किया बूथों का निरिक्षण, कहा कोई मतदाता छूटे न यही है ध्येय |आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाता सूची की तैयारियां चुनाव आयोग के निर्देशन मे तेजी से की जा रही है |जिसके लिए विशेष मतदाता पुर्ननिरिक्षण अभियान 1 नवम्बर से चलाया जा रहा है | जिसके लिए बी एल ओ और निर्वाचन सुपरवाईजर की तैनाती की गयी है, जोकि तहसील के अधिकारिओं के देखरेख मे चल रहा है | आज विशेष अभियान के तहत नायब तहसीलदार सगड़ी विनय प्रभाकर ने महराजगंज ब्लाक स्थित महराजगंज और अखरचंदा के निर्वाचन सुपरवाईजर मनोज कुमार राय और रामजतन यादव सहित निरिक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए |निरिक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि विशेष अभियान का उद्देश्य मतदान मे महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जाना है,साथ ही साथ 18-19वर्ष के युवाओं को मतदाता सूची मे शामिल करने पर बल दिया जा रहा है | उन्होंने यह भी बताया कि मृतक सिफ्टेड व डबल अंकन को शुद्ध करते हुए विलोपन भी किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शुद्ध मतदाता सूची का निर्माण किया जाना है जोकि त्रुटिहीन हो एवं समस्त पात्र मतदाताओं का नाम शामिल हो ताकि मतदान के समय किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, और लोकतान्त्रिक सरकार के गठन मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके |इसका ध्येय वाक्य यही है -"कोई मतदाता छूटे न"


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh